आज रात तक रहेगा ख़राब मौसम, इन 7 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। वेब डेस्क
प्रदेश में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई हिस्सों में काफी नुकसान हुआ है. लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी भी हो रही है. मौसम विभाग ने 7 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कुछ स्थानों के अलावा चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है. बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेश भर के तापमान 5 से 7 डिग्री तक की कमी आई है. प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी आज देर रात्रि तक जारी रहने का अनुमान है.
शनिवार से बारिश और बर्फबारी में कमी आएगी. वहीं, 2 मार्च रविवार की रात से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में दस्तक देगा. जिसका असर 3 मार्च को पूरे प्रदेश भर में देखने को मिलेगा. 4 मार्च को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, 6 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा, "तीन दिन से पूरे प्रदेश भर में जमकर बारिश और बर्फबारी हो रही है. प्रदेश के कुल्लू जिला में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. सियोबाग में सबसे अधिक 116 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं पर कोटी में 120 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है. बंजार, भुंतर, जोगिंदर नगर, चंबा, पालमपुर और रामपुर में भारी बारिश हुई है. लाहौल स्पीति, किन्नौर और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है".
संदीप शर्मा ने कहा कि बारिश बर्फबारी के क्रम आज देर रात्रि तक जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज के लिए किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा और शिमला में भारी बारिश और बर्फबारी होने की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज देर रात्रि तक बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है. कल सुबह से इस क्रम में कमी आएगी.
वहीं, 2 मार्च रात्रि से फिर पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में दस्तक देगा. इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण समूचे प्रदेश में एक बार फिर 3 मार्च को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है. वहीं, मध्यवर्ती व मैदानी क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना है. 4 मार्च से बारिश में कमी आएगी. वहीं, 5 और 6 मार्च को मौसम साफ बना रहेगा।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.


Comments
Post a Comment