कुल्लू: दूसरी बार दुबारा रंगे हाथ पकड़ी गई FSSAI कि सहायक आयुक्त
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कुल्लू। कविता राजपूत
आम जनता को क्यों दुकानों और ढाबों में बढ़िया क्वालिटी का खाना और सामान क्यों नहीं मिलता है? इसका जवाब इस खबर में छुपा हुआ है. कुल्लू की फूड एंड सेफ्टी विभाग की महिला असिस्टेंट कमीश्नर भाविता टंडन को दूसरी बार रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है. महिला अधिकारी के अलावा, उसके दफ्तर के चपरासी और अन्य कर्मचारी को भी विजिलेंस टीम ने अरेस्ट किया है.
जानकारी के अनुसार, मनाली के होटल कारोबारी पदम चंद ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि खाद्य सुरक्षा एवं विनियमन विभाग की असिस्टेंट कमीश्नर भाविता टंडन ने मिसब्रांडेड पापड़ और घटिया क्वालिटी का तेल इस्तेमाल करने के लिए मनाली के होटल स्नो पीक रिट्रीट को 28 नवंबर 2024 को नोटिस जारी किया था. इस मामले को निपटाने के लिए महिला अधिकारी 2 लाख रुपये की रिश्वत मांग रही थी.
शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कुल्लू से संपर्क किया और इस मामले में कार्रवाई की मांग की. विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता ने आरोपी अधिकारी के निर्देशानुसार रिश्वत की राशि 1 लाख 10 हजार रुपये चपरासी केशव राम को सौंप दी. टीम ने दोनों आरोपी पंकज (खाद्य सुरक्षा अधिकारी) और भाविता टंडन (सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा कुल्लू) की मौजूदगी में केशव राम के कब्जे से 1 लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत बरामद की.तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की आगे की जांच इंस्पेक्टर अशोक कुमार द्वारा की जा रही है.
ट्रैप टीम का नेतृत्व डिप्टी एसपी अजय कुमार, प्रभारी पुलिस स्टेशन एसवी और एसीबी कुल्लू कर रहे थे. डीएसपी विजिलेंस कुल्लू अजय कुमार ने बताया कि होटल व्यवसाय ने शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता के होटल में खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाने की वस्तुओं सैंपल लिए थे और नोटिस दिया था. महिला अधिकारी ₹200000 रिश्वत की डिमांड की थी.
15 साल से यहीं पर डटी
भाविता टंडन के खिलाफ पूरे कुल्लू जिले के दुकानदार और होटल कारोबारी परेशान थे. हालांकि, किसी की महिला अफसर के खिलाफ शिकायत की हिम्मत नहीं हुई. इससे पहले, महिला अधिकारी भाविता टंडन जब 2009 में धर्मशाला में तैनात थी तो भी विजिलेंस ने उसे रिश्वत लेते पकड़ा था. तब यह महिला अधिकारी फूड इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थी. उस दौरान भावित टंडन ने एक कारोबारी से आचार के सैंपल पास करवाने के एवज में 10 हजार रुपये मांगे थे. हालांकि, बाद में विजिलेंस टीम ने उसे दबोचा था. अब दोबारा महिला अधिकारी ने अपना इमान बेच दिया. इस केस कुल्लू घाटी में काफी चर्चा है.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.


Comments
Post a Comment