Posts

Showing posts from May, 2025

प्रदेश में होमगार्ड के 700 पद भरे जाएंगे, 200 पंचायत सचिव को भी केबिनेट की मोहर

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला।  शिल्पी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में जनहित से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में जहां गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में 700 स्वयंसेवकों (होमगार्ड) की भर्ती को हरी झंडी दी गई, वहीं पंचायत सचिवों की सेवाएं नियमित करने, डिपॉजिट रिफंड योजना लागू करने और रेजिडेंट डॉक्टर नीति में संशोधन जैसे फैसले भी लिए गए। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में वर्ष 31 मार्च 2025 तक दो साल की अनुबंध सेवा पूरी कर चुके जिला परिषद कैडर के 203 पंचायत सचिवों की सेवाएं नियमित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही पंचायती राज संस्थाओं के अध्यक्षों और सदस्यों के लिए वर्ष 2010 की तर्ज पर डि-नोवो आरक्षण रोस्टर शुरू करने को भी सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ा बड़ा निर्णय लेते हुए कैबिनेट ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला और डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज, टांडा में सीनियर रेजीडेंसी हेतु पात्रता से पहले एक वर्ष की फील्ड पोस्टिंग की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। यह संशोधन अटल इंस्टीट्यूट ऑफ...

हिमाचल में एक इंजीनियर की मौत से हिली सरकार, ACS, DGP और SP की क्यों हुई 'छुट्टी', जानें पूरा मामला

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज शिमला।  क्राइम डेस्क   विमल नेगी मौत मामला इन दिनों हिमाचल में सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले में पुलिस विभाग के आलाधिकारी ही सामने हैं. वहीं, बीजेपी सरकार पर मामले में संलिप्त लोगों को बचाने का आरोप लगा रही है तो वहीं, कांग्रेस और सरकार इस मामले में बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है. विमल नेगी का परिवार भी पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं था. आईए जानते है कि ये पूरा मामला क्या है और अब तक इस मामले में क्या क्या हुआ. HPPCL में चीफ इंजीनियर विमल नेगी 10 मार्च को टैक्सी हायर करके बिलासपुर निकले थे, जहां उनको आखिरी बार सीसीटीवी फुटेज में देखा गया. विमल नेगी की गुमशुदगी होने पर DGP ने चीफ इंजीनियर की तलाश करने के लिए 15 मार्च को एसआईटी का गठन किया. डीएसपी अमित कुमार को एसआईटी प्रमुख बनाया गया. इनके अलावा एसएचओ सदर थाना शिमला धर्मसेन नेगी, एसएचओ पुलिस स्टेशन घुमारवीं अमिता देवी और जांच अधिकारी पुलिस स्टेशन शिमला यशपाल को सदस्य बनाया गया. अतिरिक्त महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह को एसआईटी के काम की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया, लेकिन ये विमल नेगी को नहीं ढूंढ प...

माता चामुंडा जी से कान्हां की नगरी वृंदावन के लिए शुरू हुई HRTC की बस

हिमाचल क्राइम न्यूज़  कांगड़ा।  ब्यूरो हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश के वृन्दावन जाने वालों के लिए पथ परिवहन निगम ने बस सेवाल शुरू की है. एचआरटीसी की तरफ से  कांगड़ा के प्रसिद्ध श्री चामुंडा देवी मंदिर से वृंदावन धाम तक एयर कंडीशन (एसी) बस सेवा का आगाज हुआ है. बुधवार को पर्यटन निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने श्री चामुंडा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद बगवां नगरोटा में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह पूरा सफर 650 किमी और 11 घंटे का रहेगा. जानकारी के अनुसार, कान्हां की नगरी वृंदावन के लिए इस एसी बस का किराया श्रीचामुंडा से वृंदावन का 1216 रुपये रुपये होगा. वहीं, नगरोटा से 1195 रुपये, कांगड़ा से 1147 रुपये, देहरा से 1044 रुपये, ऊना से 898 रुपये, नंगल से 863 रुपये, चंडीगढ़ से 652 रुपये तथा दिल्ली से 235 रुपये किराया लगेगा. पहले दिन चामुंडा से वृंदावन को चार सवारियां मिलीं, जबकि कांगड़ा से सात सवारियों ने बुकिंग करवा रखी थी. एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र पठानिया ने बताया कि बुधवार दोपहर तीन बजे चामुंडा देवी मंदिर के नग...

30 May Rashifal: वृषभ के अलावा इन दो राशि के लोग कार्य में बरतें सावधानी, पढ़ें दैनिक राशिफल

दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल है या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/RvaCced

HRTC कि कार्यशैली सवालिया निशान पर लगाते हुए हाइकोर्ट हुआ सख्त

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  शिमला।  ब्यूरो हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए 9 कर्मियों को 8 साल की अस्थाई सेवा अवधि पूरी करने के बाद रेगुलर करने के आदेश पारित कर दिए. एक साथ नौ याचिकाओं का निपटारा करते हुए न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश रंजन शर्मा की खंडपीठ ने अपने निर्णय में साफ तौर पर कहा कि अपने नागरिकों के अधिकारों के संरक्षक का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद, राज्य या उसके उपक्रम अपने दायित्वों से बचने के लिए सार्वजनिक रोजगार के क्षेत्र में शोषणकारी तरीका अपनाते हैं, प्रारंभिक नियुक्तियां अस्थायी आधार पर, यानी अनुबंध, तदर्थ, कार्यकाल, दैनिक वेतन आदि पर करके नियोजित व्यक्तियों को उनके उचित दावों और लाभों से वंचित करते हैं, ताकि अपनी जिम्मेदारी से बच सकें और भविष्य में इस संबंध में नीतियों को अधिसूचित न करके कार्यभारित दर्जा प्रदान करने या राज्य की नियमितीकरण नीति के लाभों के विस्तार में देरी कर सकें. वर्तमान मामला भी ऐसी ही प्रथा का एक उदाहरण है. कोर्ट ने इन मामलों में एचआरटीसी द्वारा याचिकाकर्ताओं को आठ वर्ष की ...

आज का शब्द: मर्मर और सुमित्रानंदन पंत की कविता- ध्यान मग्न सा हुआ समीरण !

आज का शब्द: मर्मर और सुमित्रानंदन पंत की कविता- ध्यान मग्न सा हुआ समीरण ! from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/86Gn9bw

Moradabad Gold Smuggling: चौथे तस्कर के पेट से निकला एक और कैप्सूल, फाइनेंसर गिरफ्तार,रामपुर में पुलिस दबिश

कोर्ट से रिमांड पर लेकर दोबारा जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए चौथे सोना तस्कर मुत्तलीब के पेट से मंगलवार को एक और सोने का कैप्सूल निकाला गया। अब तक तस्करों के पेट से 28 कैप्सूल निकाले जा चुके हैं, जिनका वजन एक किलो से अधिक है। from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/1Ku76xn

Uttarakhand Accident: कीर्तिनगर में हादसा...कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, चार लोगों की मौके पर मौत

उत्तराखंड में श्रीनगर के कीर्तिनगर में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। धद्दी- मालगड़ी रोड के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 40 मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौत की आशंका है।  from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/Bv5uf64

DGP व SP के बीच तनाव में सीएम सुक्खू ने अधिकारियों को दी अनुशासन में रहने की नसीहत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  शिमला।  ब्यूरो  दिल्ली दौरे से शिमला लौटे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों के बीच मचे घमासान को लेकर अपनी नाराजगी भी जताई है. उन्होंने अधिकारियों को अनुशासन में रहने की भी नसीहत दी. साथ ही विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई जांच के आदेश पर उन्होंने कहा कि सरकार इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील नहीं करेगी. शिमला एसपी संजीव गांधी द्वारा डीजीपी और मुख्य सचिव पर लगाए गए आरोपों और अधिकारियों के बीच मचे घमासान पर नाराजगी जताई है. सीएम ने अधिकारियों को अनुशासन में रहने की भी नसीहत दी. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में मेरी अनुपस्थिति में जो कुछ घटनाक्रम अधिकारियों के बीच घटा है, उसको लेकर जल्द ही वे उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. इसको लेकर अधिकारियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है. जिसमें कानून के सभी पहलुओं को देखकर आगामी कार्रवाई की जाएगी". बता दें कि हिमाचल में विमल नेगी की मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद न केवल अधिकारियों के बीच घमासान मचा है, बल्कि भाजपा की ओर से इस मामले पर सरकार को घेरे जाने से गर्मियों के मौ...

विमल नेगी मौत मामले में CBI जांच के आदेश, हिमाचल में सियासत हुई तेज, जयराम ने सरकार पर उठाए सवाल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज शिमला।  अजय कुमार    प्रदेश उच्च न्यायालय ने हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में CBI को जांच सौंपी है. प्रदेश हाईकोर्ट के इस फैसले का नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने स्वागत किया है. वहीं, सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी देश हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "इस घटना को आत्महत्या के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. ये हत्या भी हो सकती है. क्योंकि बड़े-बड़े अधिकारी और बड़े-बड़े नेता भ्रष्टाचार के बहुत बड़े नेक्सस के साथ काम कर रहे थे. चाहे वो पेखुबेला या शोंगटोंग का प्रोजेक्ट हो. इन दोनों प्रोजेक्टों में बहुत सारे प्रश्न खड़े हुए हैं. विमल नेगी की हत्या की वजह भी भ्रष्टाचार रही है. जिसके खिलाफ वे ईमानदारी से खड़े हुए थे. उस दवाब के चलते हालात ऐसे कर दिए कि विमल नेगी आज हमारे बीच नहीं हैं. विमल नेगी तो दुनिया से चले गए, लेकिन हाईकोर्ट की ओर से सीबीआई को जांच सौंपने से परिवार के लोगों ने न्याय की उम्मीद बंधी है. निश्चित तौर पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी, व...

हिमाचल में दो महिला टीचर बर्खास्त, हरियाणा से बनवाई थी B.Ed की फर्जी डिग्री; ऐसे खुली पोल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज शिमला।  शिल्पी रैक्टा  शिक्षा विभाग में कार्यरत दो प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) को बीएड की डिग्री फर्जी पाए जाने पर बर्खास्त किया है। 16 जुलाई, 2024 को दोनों महिला शिक्षकों को बैचवाइज आधार पर नियुक्ति मिली थी। इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोसरी जिला कांगड़ा में टीजीटी कला शशि बाला व शिमला जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बौर में कार्यरत टीजीटी नॉन मेडिकल सीमा कौंडल शामिल हैं। हरियाणा से ली थी फर्जी डिग्री दोनों ने बीएड डिग्री हरियाणा के संस्थान से की है। शिक्षा विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी ने डिग्री सहित अन्य दस्तावेज की जांच की तो प्रथम दृष्टया में डिग्रियों पर संशय हुआ। विभाग ने जांच की तो पता चला कि हरियाणा के जिस संस्थान से डिग्री ली है, उसे डिग्री जारी करने का अधिकार ही नहीं था। दोनों की बीएड की डिग्री हरियाणा काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग हिसार (हरियाणा व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद हिसार) से हुई है। विभाग ने अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर इसका स्पष्टीकरण मांगा। शिक्षा विभाग ने दोनों को किया बर्खास्त पंचकूला में प्रा...