Posts

आखिर है क्या कश्मीर मसला?

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो    ||  कश्मीर विवाद कश्मीर पर अधिकार को लेकर  भारत  और  पाकिस्तान  के बीच १९४७ से जारी है। इसको लेकर पाकिस्तान ने भारत पर तीन बार हमला किया और तीनो बार उसे बुरी तरह से पराजय मिली! १९७१ के युद्ध में तो भारत ने पलटवार करते हुए पाकिस्तानी सेना को इस्लामाबाद तक खदेड़ दिया था! और लगभग आधे पाकिस्तान पर कब्जा कर लिया परन्तु पाकिस्तान के आत्मसमर्पण भारत में विलय के लिए विलय-पत्र पर दस्तखत किए थे।  गवर्नर जनरल माउंटबेटन ने 27 अक्टूबर को इसे मंजूरी दी। विलय-पत्र का खाका हूबहू वही था जिसका भारत में शामिल हुए अन्य सैकड़ों रजवाड़ों ने अपनी-अपनी रियासत को भारत में शामिल करने के लिए उपयोग किया था। न इसमें कोई शर्त शुमार थी और न ही रियासत के लिए विशेष दर्जे जैसी कोई मांग। इस वैधानिक दस्तावेज पर दस्तखत होते ही समूचा जम्मू और कश्मीर, जिसमें पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाला इलाका भी शामिल है, भारत का अभिन्न अंग बन गया। अब हम बात करते हैं कि किस तरह आधे कश्मीर पर कब्जा किया गया। यहां हम बात करेंगे कश्मीर की, जम्मू और लद्...

प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरी तलाशें युवा, रोजगार मेले में बोले CM- सबको गवर्नमेंट जॉब संभव नहीं

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   मंडी  ||  सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में 2 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है. मेले में करीब 30 से अधिक कंपनियां पहुंची है.  सीएम ने कहा कि वर्तमान में सरकारी क्षेत्र में कॉम्पिटिशन बढ़ा है. प्रदेश सरकार युवाओं को लगातार सरकारी क्षेत्र में नौकरी के अवसर प्रदान कर रही है. इसी के साथ निजी क्षेत्र में घर द्वार मौका प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र छोड़कर कई युवा निजी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर दो दिवसीय मंडी जिला के दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम जयराम करोड़ों के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. Report:-Rahul Vashishth ©:-AU Himachal Crime News HP Bureau Home  

शिकारी गोलीकांड मामला: बंदूक धारियों के घरों में पुलिस की दस्तक, तीसरे दिन भी चला सर्च अभियान

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो    ||  बल्ह पुलिस ने सुभाष गोलीकांड को लेकर लगातार तीसरे दिन भी सर्च अभियान जंगल में जारी रखा। एस.पी. के आदेशों के बाद गलमा के आसपास के लोगों ने लगभग 5 दर्जन बंदूकों को थाने में जमा करवाया है और 3 दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस के आदेशों के बावजूद अपनी बंदूकें जमा नहीं करवाई हैं। पुलिस सुभाष हत्याकांड को सुलझाने के लिए बीते 3 दिनों से एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, मगर अभी भी पुलिस को इस मामले को सुलझाने के लिए कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगा है। बुधवार को सुभाष के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के 2 गुट हो गए। जोङ्क्षगद्रनगर से उसके पैतृक गांव से आए उसके रिश्तेदार व परिजन शव का दाह-संस्कार उसके पैतृक गांव करना चाहते थे, मगर उसकी बीवी उसका अंतिम संस्कार गलमा में करने पर अड़ी रही। इस विवाद के कारण काफी देर तक मैडीकल कालेज में शव का पोस्टमार्टम होने के बाद काफी देर तक विवाद बना रहा। आखिर में सुभाष की पत्नी की जिद पर उसका अंतिम संस्कार गलमा में किया गया। बता दें कि सुभाष वर्षों से अपने परिवार के साथ गलमा में रह रहा था। Report:-Manish Kapoor ...

एक्शन में सरकारः 18 अलगाववादियों समेत 155 नेताओं की सुरक्षा वापस ली

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   किन्नौर  ||  पुलवामा हमले के बाद मोदी सरकार ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 अलगाववादियों समेत 155 नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली है। हुरियत कॉन्फ्रेंस के कई नेताओं की सुरक्षा हटाई गई या कम की गई है। गृह मंत्रालय की ओर से सुरक्षा हटाए जाने या कम करने को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जिन नेताअों की सुरक्षा वापस ले ली गई है उनमें एसएएस गिलानी, आगा सैयद मोसवी, मौलवी अब्बास अंसारी, यासीन मलिक, सलीम गिलानी, शाहिद उल इस्लाम, जफर अकबर भट, नईम अहमद खान, मुख्तार अहमद वाजा, शामिल हैं। Report:-Manish Kapoor ©:-AU Himachal Crime News National Bureau Home  

चीन सीमा पर हिमस्खलन में दबे सेना के छह जवान, हिमाचल के राकेश शहीद

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   किन्नौर  ||  हिमाचल के किन्नौर जिले में भारत-चीन सीमा से सटे दुर्गम क्षेत्र नमज्ञा में गश्त पर निकले सेना के छह जवान भारी हिमस्खलन में दब गए हैं। इनमें एक जवान की मौत हो गई है, जबकि 5 सैनिकों का अभी तक कोई अता-पता नहीं है। शहीद जवान की पहचान हिमाचल के बिलासपुर के राकेश कुमार सुपुत्र के रूप में हुई है। हिमस्खलन की चपेट में आए अन्य पांच जवानों में तीन हिमाचल, एक जम्मू एवं एक दार्जिलिंग का बताया जा रहा है। जवानों के नाम का सेना अभी खुलासा नहीं कर रही है। गश्त के दौरान हुए इस भारी हिमस्खलन में साथ जा रही आईटीबीपी की टुकड़ी के 5 जवान भी घायल हो गए हैं। बर्फ में दबे जवानों को निकालने के लिए डेढ़ सौ जवानों और किन्नौर पुलिस ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। खबर लिखे जाने तक जवानों का कोई पता नहीं चल पाया था। जानकारी के अनुसार चीन सीमा से सटे नमज्ञा पंचायत के डोगरी नाले के आसपास बुधवार सुबह भारतीय सेना के छह और आईटीबीपी के 10 जवान पेट्रोलिंग पर निकले थे। दोपहर लगभग 12 बजे डोगरी नाले में पहाड़ी से भारी हिमस्खलन हुआ। संयुक...

सोशल मीडिया पर दो छात्रों ने किया आतंकवादियों का समर्थन, हिरासत में लेने के बाद कोर्ट में पेश

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   शिमला  ||  सोशल मीडिया पर आतंकवादियों के समर्थन में पोस्ट डालने के मामले में रविवार को नौणी विवि के दो विद्यार्थियों को हिरासत में ले लिया गया। दोनों विद्यार्थी कश्मीर के रहने वाले है। वहीं, पुलिस ने छानबीन करने के बाद सोमवार को दोनों युवकों पर धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद दोपहर बाद युवकों को कोर्ट में पेश किया गया है। इन दोनों छात्रों पर धर्म-भाषा के आधार पर नफरत फैलाने का आरोप है। दोनों अपनी फेसबुक पर आतंकवादियों के समर्थन में काफी कुछ लिख रहे थे जिसकी खबर सोलन के अधिवक्ता नीरज को लगी थी, जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।  बीबीएन में भी छात्र ने डाली थी देश विरोधी पोस्ट वहीं, शिकायत के बाद पुलिस ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्हें पुलवामा आतंकी हमले के कनेक्शन में पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। इससे पूर्व पुलवामा आतंकी हमले के बाद बद्दी के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के एक प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय के छात्र से सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट डाली थ...

😢पुलवामा के वीरों को श्रद्धांजलि: अंतिम सफर के लिए घर पहुंच रहा शहीदों का पार्थिव शरीर

Image
Kangra हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   कांगड़ा  ||  शहीद तिलक राज का पार्थिव शरीर आज सुबह नूरपुर पहुंचा। लोगों ने शहीद तिलक राज अमर रहे के नारे लगाए। पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही माहौल बेहद भावुक हो गया। पूरा गांव चीख पुकार से गूंज उठा। शहीद तिलक राज की मां और बहन ने मंत्री किशन कपूर से पाकिस्तान से बदला लेने की मांग उठाई। वहीं शहीद के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल होगें।   Note :- जम्मू कश्मीर में जो कुछ भी हुआ पूरे देश भर में शोक बना हुआ है उसी के साथ गुस्सा भी है, कृपा करके मासुम लोगों पर गुस्सा न निकाले। भगवान जवानों कि आत्मा को शांति प्रदान करें।  जय हिंद 🇮🇳🇮🇳 Report:-Naveen Walia ©:-AU Himachal Crime News HP Bureau Home  

सबसे बड़ा आत्मघाती हमला: पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले को उड़ाया, 42 जवान शहीद, 40 घायल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   शिमला  || जम्मू-कश्मीर  में हुए अब तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए और 40 से ज्यादा घायल हुए हैं। जम्मू- श्रीनगर नेशनल हाईवे पर अपराह्न सवा तीन बजे हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी। धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद घात लगाए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्कानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह पटना में होने वाली रैली रद्द कर शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचेगे। इस बीच, भूटान दौरे पर गए गृह सचिव को तत्काल वापस बुला लिया गया है।                            सीआरपीएफ महानिदेशक आरआर भटनागर ने बताया, 78 वाहनों का काफिला 2500 जवानों को लेकर जम्मू से श्रीनगर आ रहा था। इनमें ज्यादातर ऐसे जवान थे जो छुट्टी से लौट रहे...

अवैध भवनों के कटेंगे बिजली-पानी के कनेक्शन

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   ऊना  ||  जिले के योजना क्षेत्रों में अवैध भवनों के निर्माण को लेकर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है। उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने अवैध भवनों के बिजली और पानी के कनेक्शन काटने के आदेश दिए हैं।  ये आदेश उन्होंने नगर नियोजन विभाग की जिला स्तरीय बैठक में दिए। बैठक में सहायक नगर योजनाकार पंकज शर्मा ने अवैध निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनवरी 2018 से जनवरी 2019 अवधि में जिला के योजना क्षेत्रों में 84 अनधिकृत निर्माण हुए। इनमें से 20 को नियमित कर दिया गया। 17 मामलों पर विचार किया जा रहा है। जिले में अवैध भवन निर्माण के 47 मामलों में विभाग ने टीसीपी एक्ट के सेक्शन 39 के तहत नोटिस जारी किए हैं।  इस पर उपायुक्त ने अधिकारियों को 15 दिन के अंदर इन भवनों के बिजली-पानी के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगली बैठक से विभाग कार्रवाई कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में एडीसी अरिंदम चौधरी, एएसपी विनोद कुमार धीमान, एसडीएम ऊना सुरेश जसवाल, एसडीएम हरोली गौरव चौधरी, डी...

तीखे मोड़ पर ब्रेक न लगने से पलटी एचआरटीसी बस

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   हमीरपुर   ||  प्रदेश के हमीरपुर जिले में एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी बस हमीरपुर से परवाणू जा रही थी। हमीरपुर ऊना रोड पर लठियानी के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार है। बताया जा रहा है कि तीखे मोड़ पर ब्रेक न लगने से हादसा हुआ। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। Repor:-Pankaj Sharma ©:-AU Himachal Crime News HP Bureau Home  

आग से तीन मंजिला दुकान जली, लाखों की संपत्ति राख

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   शिमला  ||  पर्यटन नगरी मनाली की मनु मार्केट में एक दुकान जलकर राख हो गई है। रविवार तड़के करीब चार बजे लगी आग से पूरे मनाली शहर में अफरा-तफरा मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और साथ लगती करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानों को जलने से बचाया। लेकिन तब तक आशा देवी पत्नी सागर महाजन की दुकान जलकर राख हो गई थी। कड़ाके की ठंड के बावजूद अग्निशमन के कर्मचारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए दुकान का शटर तोड़कर आग बुझाने का काम शुरू किया। सब अग्निशमन अधिकारी मनाली केवल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि मनाली की मनु मार्केट पूरी तरह से सटी हुई है और एक बड़ा हादसा होने से बचाया गया है। उन्होंने कहा कि जिस दुकान में आग लगी थी, वह तीन मंजिला था और इसमें कॉस्मेटिक का सामान रखा गया है, जबकि इसके साथ लगती दुकानें पक्की थी। ऐसे में आग यहां तक नहीं पहुंच पाई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हादसे के बाद तहसीलदार मनाली शमशेर सिंह ने मौके का द...