प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरी तलाशें युवा, रोजगार मेले में बोले CM- सबको गवर्नमेंट जॉब संभव नहीं
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो मंडी || सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में 2 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है. मेले में करीब 30 से अधिक कंपनियां पहुंची है. सीएम ने कहा कि वर्तमान में सरकारी क्षेत्र में कॉम्पिटिशन बढ़ा है. प्रदेश सरकार युवाओं को लगातार सरकारी क्षेत्र में नौकरी के अवसर प्रदान कर रही है. इसी के साथ निजी क्षेत्र में घर द्वार मौका प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र छोड़कर कई युवा निजी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं.
Comments
Post a Comment