POK में वायु सेना की कार्रवाई के बाद धर्मशाला योल कैंट में अर्लट जारी
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो धर्मशाला || पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में कड़ी कार्रवाई की है। भारतीय वायु सेना ने PoK में जैश के ठिकानों पर बम गिराये हैं और उन्हें तबाह कर दिया है। बताया जा रहा है कि इसमें 300 के क़रीब आतंकियों के मारे जाने की ख़बर है। इसके बाद धर्मशाला के योल कैंट में आर्मी ने अलर्ट जारी कर दिया है। धर्मशाला में किसी भी गाड़ी को रास्ते मे खड़े होने नहीं दिया जा रहा है। बच्चों को स्कूल से निकलने में भी आर्मी ने पावंदी लगा दी है। यहां बाजार को बंद कर दिया गया है। किसी भी गाड़ी को रास्ते में खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है। यहां तक कि जो बच्चे स्कूल गए हुए थे, वहां पर भी सेना को तैनात किया गया है ताकी उन्हें सुरक्षा के साथ घर पहुंचाया जा सके।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे। इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा।
Report:-Correspondent
©:-HCN
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment