Posts

खाई में जा गिरी एक निजी बस, 10 की मौत 35 घायल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो चंबा। रोहित जिला चंबा के क्षेत्र डलहौज़ी के अंतर्गत एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब पठानकोट से डलहौज़ी की ओर जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इससे बस में सवार 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए।  विज्ञापन   शनिवार शाम हुआ हादसा इतना भयंकर था कि 45 सीटर बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। बचाव कार्य में सेना के जवानों ने भी भरपूर सहयोग दिया। घायलों को भी मुश्किल से सड़क तक लाया गया।  बस में 45 के आसपास क्षेत्र के लोग सवार थे। घटना में घायल हुए लोगों को नजदीकी सिविल अस्पताल डलहौज़ी, हरिगिरी हॉस्पिटल ककीरा और आशीर्वाद हॉस्पिटल बनीखेत ले जाया गया। एसडीएम डलहौज़ी डॉक्टर मुरारी लाल ने बताया कि इस हादसे के समय बस में करीब 42 से 45 यात्री सवार थे। एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि बस पठानकोट से डलहौजी जा रही थी,लेकिन जैसे ही बस नैणी खड्ड के पास पंजपुला के समीप पहुंची तो चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस गहरी खाई में जा गिरी।  विधायक बिक्रम ...

गाड़ी के असली कागजात न होने पर भी नहीं कटेगा चालान, सरकार ने किया बड़ा बदलाव

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो दिल्ली। सहयोगी संवाददाता फाइल फोटो:© इंडिया टुडे गाड़ी के सारे कागजात होने के बावजूद आपको चालान भरना पड़ता है, क्योंकि पुलिस की नाकाबंदी के दौरान वो पेपर्स आपके पास नहीं होते। अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो कभी न कभी आपके साथ भी ऐसा जरूर हुआ होगा।  विज्ञापन   लेकिन अब ऐसा होने पर आपकी जेब नहीं कटेगी। दरअसल सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने वाहन मालिकों को बड़ी राहत दी है। अब आपको कागजातों के ओरिजनल रखने की जरूरत नहीं होगी। फोटो कॉपी या मोबाइल पर डिजिटल लॉकर में आपके ओरिजनल कागजात की फोटो सेव है तो आपका चालान नहीं होगा।  गाड़ी चलाते समय आप चालक का डीएल, आरसी, बीमा व प्रदूषण प्रमाण पत्र को आप डिजिटल लॉकर में रख सकते हैं या फिर इनकी फोटोकॉपी करवाकर अपने पास सकते हैं।   आपको मालूम हो कि बीते 19 नवंबर को केंद्र सरकार ने नोटीफिकेशन जारी करके ये निर्देश दिये हैं। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अपने यहां इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिये हैं। यही नहीं इस नियम के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक ...

बच्चों को घर छोड़ने के बाद स्कूल बस हादसे की शिकार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। अजय  उपमंडल धर्मपुर के तहत आने वाली संधोल तहसील के धलारा गांव में एक  निजी   स्कूल की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है।  विज्ञापन मिली जानकारी के अनुसार नीजि स्कूल की बस स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी।  धलारा गांव की चढ़ाई पर सामने से आ रहे दूसरे वाहन को देखते हुए बस चालक ने ब्रेक लगाकर बस रोकने की कोशिश की, लेकिन बस नहीं रूकी और पीछे सरकने लगी। थोड़ी ही देर में बस पहाड़ी से टकराई और पलट गई। जब बस पलटी तो उस वक्त रफ्तार कम थी जिस कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ। अन्यथा बस नीचे भी लुढ़क सकती थी। हादसे के वक्त बस में 7 बच्चे सवार थे जिन्हें हल्की चोटें आई। सभी बच्चों को सिविल हास्पिटल संधोल ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को वापिस घर भेज दिया गया है। किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी है।         ...

हिमाचल की युवती के साथ मोहाली में बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Image
हिमाचल  क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मोहाली। विवेक मोहाली में  हिमाचली युवती से रेप  मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. माहोली में कॉल सेंटर पर काम करने वाली हिमाचली युवती से जब ऑफिस जा रही थी तो आरोपी ने उसे अपनी कार में लिफ्ट देकर बाद में रेप किया था.  विज्ञापन आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि वह इससे पहले लड़कियों से छेड़छाड़ और चार लड़कियों से रेप कर चुका है. पेशे से आरोपी टैक्सी ड्राइवर है. इस  मामले को पटाक्षेप करने की पुष्टि के लिए खुद एआईजी वी.नीरजा एसएसपी दफ्तर में पहुंची थी.  हालांकि, आलाधिकारियों ने आरोपी का नाम बताने से इनकार कर दिया. एआईजी वी. नीरजा ने बताया कि आरोपी की शिनाख्त परेड होना बाकी है, इसलिए उसका नाम नहीं बता सकते. सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए  आरोपी की पहचान  लक्की (32) निवासी बलौंगी (मोहाली) के रुप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे ज्युडिशियल कस्टडी भेजा जा चुका है. जेल में आरोपी की शिनाख्त के लिए जज सहित सीआईए और आलाधिकारियों की 10 म...

पीएम ने वाराणसी में नामांकन किया दाखिल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो उत्तर प्रदेश/वाराणसी। ANI नरेंद्र मोदी आज 11 से 12 बजे के बीच सर्वार्थ सिद्धि योग में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10.32 बजे काशी कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन करने के लिए डी पैरिस होटल से निकले। पीएम मोदी के काल भैरव पहुंच गए।  विज्ञापन मंदिर परिसर में पीएम मोदी का स्वागत तुलसी की माला पहना कर किया गया। काल भैरव मंदिर में पूजा करने के बाद 11 बजे पीएम मोदी कलेक्ट्रेट की तरफ नामांकन के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी कलेक्ट्रेट ऑफिस में प्रवेश कर गए। पीएम मोदी के नामांकन के लिए प्रकाश सिंह बादल, अमित शाह, जेपी नड्डा, नीतीश कुमार, पीयूष गोयल, पनीर ओ सेल्वम, उद्धव ठाकरे, नितिन गडकरी और सुषमा स्वराज कलेक्ट्रे पहुंचे। कलेक्ट्रेट ऑफिस में मौजूद एनडीए नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक डोम राजा परिवार के एक सदस्य के साथ भाजपा कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता और समाजसेविका अन्नपूर्णा शुक्ला बनीं। इससे पहले 9...

नशे को लेकर वायरल वीडियो में अहम भूमिका निभाने वाला युवक देसी कट्टे सहित गिरफ्तार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो शिमला। रेक्टा महीने पहले उस वक्त सोशल मीडिया में सनसनी पैदा हो गई थी, जब नशे की हालत में रोहडू उपमंडल के तुषार चौहान ने फेसबुक पर लाइव आकर नशे को लेकर बडे़-बडे़ दावे करने शुरू कर दिए थे।  विज्ञापन ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने तुषार चौहान को देसी कट्टे व रौंद के साथ गिरफ्तार किया है। टिक्कर चौकी प्रभारी भागीरथ शर्मा अपनी टीम के साथ लोक सभा चुनाव के मद्देनजर टांगरी नाला मौजूद थे। इसी दौरान शौंरंथा की तरफ से पैदल आ रहा था। पुलिस को देखते ही युवक वापस भागने लगा। भागने से पहले ही युवक को काबू कर लिया गया। पहचान पूछने पर उसने खुद को 28 वर्षीय तुषार निवासी खांगटा बताया। तलाशी के दौरान लोअर जेब से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया। देसी कट्टे व कारतूस को लेकर कोई भी वैध लाईसेंस नहीं पेश कर सका। युवक पर बिना लाईसेंस देसी कट्टा व जिंदा कारतूस व वैध लाईसेंस न होने पर रोहडू थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। रोहडू के एसडीपीओ अनिल शर्मा ने पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि जब इस युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर नशे के...

205 ग्राम चरस के साथ युवक सुंदरनगर में गिरफ्तार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। सूत्र संवाद फाइल फोटो: काल्पनि तस्वीर सुंदरनगर क्षेत्र में एक युवक को पुलिस ने 205 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की पहचान पारस ढिंगरा (21 साल) पुत्र देव राज ढिंगरा निवासी घर क्रमांक नंबर 625/6 ग्रांउड फ्लोर, कालकाजी, दक्षिण दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को बैग सहित हिरासत में गिरफ्तार कर लिया गया है।  आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला हर्ज कर लिया है और एफआईआर बनाकर आज कोर्ट में भी पेश किया गया है।  जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस टीम बुधवार देर रात एएसआई ललित कुमार के नेतृत्व में बस स्टैंड के पास बीएसएल नहर पर पैट्रोलिंग कर रही थी।  विज्ञापन इसी दौरान एक युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और मौके से भागने लगा। इस पर पुलिस टीम द्वारा युवक को दबोच कर उसके बैग की तलाशी ली गई। वहीं तलाशी के दौरान युवक के स्वामित्व से 205 ग्राम चरस बरामद की गई। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि पु...