Posts

चेनानी - नाशरी सुरंग का नाम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जाए

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच की मीटिंग हुई इसमें प्रदेश में 2022 एवं 2024 में बीजेपी के समर्थन में टीम गठन एवं आगामी कार्यो पर विचार विमर्श हुआ। एवं भारत सरकार से मांग करते हुए प्रदेश युवामोर्चा अध्य्क्ष रजनीश चंदेल ने कहा कि 370 हटाने का आंदोलन आजादी के बाद से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने शुरू किया था एवं इसके लिए जीवन तक बलिदान कर दिया। इसके लिए जब अब 370 समाप्त कर दी गई है इसका श्रेय तो सरकार के दृढ़ निश्चय से देशहित के कार्य करने वाली भाजपा सरकार को जाता है।। पर हम मांग करते है कि *जम्मू कश्मीर में बनी भारत की सबसे लंबी चेनानी - नाशरी सुरंग का नाम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के नाम पर हो* । ये उनके बलिदान के लिए पूरे देश की तरफ से सही श्रद्धांजलि होगी।  इस मांग का समर्थन वहाँ मौजूद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच की युवा मोर्चा टीम के सदस्यों अमित पटियाल , राकेश शर्मा , रिशव पटियाल , संजय , उपेन्दर शर्मा , विशाल शर्मा , गुरदेव राणा, सौरभ पटियाल , शशिपाल (सोनू) आदि ने किया। Note :-  हिमाचल क्र...

हिमाचल की पहली और देश की दूसरी महिला IPS का निधन

Image
 हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो, (वैभव कुमार)।  देश की पहली पुलिस महानिदेशक कंचन चौधरी भट्टाचार्य का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार थीं और मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहां उन्होंने सोमवार देर रात आख़िरी सांस ली. वो 1973 बैच की आईपीएस थीं. 90 का दशक शुरू हुआ ही चाहता था, रामायण और महाभारत धारावाहिक अपना जलवा बिखेरकर रवाना हो चुके थे. 1989 में दूरदर्शन पर रात में एक धारावाहिक शुरू हुआ. नाम था "उड़ान." एक पुलिस अधिकारी कल्याणी सिंह की कहानी- विकट हालात के बीच जूझती लड़ती एक दुस्साहसी महिला. ये किरदार कविता चौधरी ने निभाया था. सीरियल की निर्माता भी वहीं थी और कहानी भी उनकी ही थी. लिखी हुई भी और शायद बहुत नज़दीक से देखी, भुगती और समझी हुई भी. क्योंकि धारावाहिक उड़ान मोटे तौर पर उनकी बड़ी बहन कंचन चौधरी की पुलिस ज़िंदगी पर आधारित था. मूल रूप से हिमाचल की कंचन चौधरी मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के एक निम्नमध्यवर्गीय परिवार से थी. अमृतसर से अधिकांश पढ़ाई की और दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एमए किया. साल...

ऊना में फुल स्पीड की मार, बेकाबू पिकअप के पलटने से चालक की मौत #हिमाचलक्राइमन्यूज़ ब्यूरो #ऊना। सहयोगी संवाददाता बंगाणा के तहत आने वाले धुंधला रोड़ पर देर रात एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मदन लाल पुत्र संसार चंद निवासी छपरोह बंगाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की करवाई शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार छपरोह निवासी मदन लाल पिकअप नंबर (HP-72B-7085) पर धुंधला रोड़ पर जा रहा था कि अचानक ही पिकअप अनियंत्रित हो गयी और पलट गई। पिकअप में फंसे मदन को लोगों ने कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मदन को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि हादसा तेज़ रफ्तारी के चलते पेश आया है। उधर, डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। #HimachalNews #HindiNews

Image

दो सड़क हादसों में एक की मौत, तीन घायल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो कुल्लू। कुलदीप बुधवार रात को दो सड़क हादसों में एक की मौत जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। मनाली उपमंडल के तहत आने वाली बबेली-जिंदौड़ सड़क पर सुबह करीब चार बजे एक जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। जीप में सवार होकर पिता-पुत्र बंदरोल की तरफ आ रहे थे। लेकिन कठयाला के पास जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में अमरनाथ(57) पुत्र मंसाराम गांव कठयाली बेहड़ डाकखाना बबेली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल मृतक के बेटे का कुल्लू अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, पतलीकूहल में एक ट्रक  सड़क से पलटकर मकान के पीछे जा गिरा। जिसमें चालक विनोद और क्लीनर रिशु घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्जकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube

धारा 118 में नहीं होगा कोई बदलाव: जयराम

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो शिमला। अमन खांगटा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में कहा है कि धारा 118 में कोई बदलाव नहीं होगा। विपक्ष को धारा 118 को लेकर भ्रम हो गया है और उसे इससे बाहर आने की जरूरत है, क्योंकि वहम का कोई इलाज नहीं है। कांग्रेस ने अपने विभिन्न सरकारों के कार्यकाल में पांच बार संशोधन किया है। प्रदेश के हितों की रक्षा सभी को मिलकर करनी होगी। कांग्रेस ने वर्ष 2015 से 17 तक कुल 1061 मंजूरी धारा 118 के तहत दी, जबकि वर्तमान सरकार ने अभी कर 500 मंजूरियां दीं। धारा 118 की मंजूरी अब ऑनलाइन की जाएगी, जिससे समय की बचत हो। पहले यह मंजूरी लेने में चार पांच साल लगते थे। प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को नियम 62 के तहत कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के धारा 118 में बदलाव को नियम 62 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा। प्रदेश में शंका का माहौल पैदा कर दिया है। प्रदेश के किसान भूमि से वंचित न हो। इसके लिए डॉ. वाईएस परमार ने धारा 118 को लागू किया। कांग्रेस अड़ंगा डालने का प्रयास कर रही इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने आशंका जताई कि इसका असर प्रदेश सरकार की नवंबर में प्र...

20 कानूनों को हटाएगी हिमाचल सरकार, विधानसभा में पेश किया विधेयक

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो  शिमला। रुचिका मोदी सरकार की तर्ज पर राज्य की जयराम सरकार भी अब गैर जरूरी कानूनों को खत्म करने जा रही है। मंगलवार को कानून मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विधानसभा में हिमाचल प्रदेश निरसन विधेयक 2019 पेश किया। इनमें 20 कानून शामिल हैं जो अब गैर जरूरी हो गए हैं। इन गैर जरूरी कानूनों के हटने से आम लोगों को सेवाएं प्रदान करने में आसानी होगी और अनावश्यक प्रक्रिया एवं रिकार्ड से बचा जा सकेगा। वहीं, दूसरा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए भी इससे लाभ होगा। अगले तीन दिन में बिल पर चर्चा होगी और उसके बाद इसे पास किया जाएगा। मौजूदा समय में इसका कोई औचित्य नहीं रह गया है लेकिन फिर भी ये चल रहा है। राज्य सरकार ने कहा कि उन अधिनियमों को निरस्त किया जाना प्रस्तावित है जिन का महत्व अब समाप्त हो गया है या जो अब प्रचलन में नहीं है। अधिवक्ता कल्याण निधि संशोधन विधेयक पेश राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हिमाचल प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि (संशोधन) विधेयक 2019 को भी पेश किया। संशोधन के बाद फंड के लिए धनराशि जुटाने को वकालतनामे में...

Chamba

Image

कुल्लू में 32 साल के युवक का मर्डर, सिर पर किया वार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कुल्लू। सहयोगी संवाददाता विक्रम जानकारी के अनुसार, लगघाटी के चेलमेल गांव में  व्यक्ति का मर्डर  (Murder) हुआ है. बताया जा रहा है कि 32 साल का हीरा लाल दूध छोड़कर घर लौट रहा था. इस दौरान रास्ते में आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. अज्ञात आरोपी ने हीरा लाल के सिर पर धारदार हथियार से वार किया, इससे उसकी मौत हो गई. जानकारी के बाद पुलिस पहुंची घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. 32 साल का है मृतक पुलिस के अलावा, पंचायत प्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं. मृतक की पहचान 32 वर्षीय हीरा लाल पुत्र चैहकु राम के रूप में हुई है.  एसपी कुल्लू गौरव सिंह  ने मामले की पुष्टि की है. फिलहाल, आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम कें लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया जा रहा है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करेगी. माशाना पंचायत के प्रधान यशवंत सिंह ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी कि एक व्यक्ति की लाश खून से लथपथ...

मनाली से बिलासपुर पहुंचे धर्मगुरु दलाईलामा, गोबिंदसागर जलाशय को भी निहारा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो बिलासपुर। मनाली से चंडीगढ़ जा रहे तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा शनिवार दोपहर के समय बिलासपुर पहुंचे। निजी प्रवास पर जा रहे दलाईलामा रात्रि ठहराव के लिए पर्यटन निगम के होटल लेक व्यू में ठहरे हैं। कई अनुयायी भी उनके साथ हैं। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत करने के साथ ही कुछ देर के लिए उनसे बातचीत भी की, लेकिन सुरक्षा के कड़े घेरे में न तो आम लोगों और न ही मीडिया को उनसे मुलाकात की अनुमति मिल पाई। होटल के कमरे में पहुंचने के बाद वह ध्यान में लीन हो गए। कमरे से ही उन्होंने पानी से लबालब भरे गोबिंदसागर जलाशय को भी निहारा। बताया जा रहा है कि दलाईलामा रविवार सुबह चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube

ऊना: दुकान से 4 पेटी अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो ऊना। जतिन कुमार मैहतपुर के समीप स्थित एक दुकान ने पुलिस की एसआईयू टीम ने शराब की 4 पेटी देसी बरामद हुई है।अवैध शराब रखने के आरोप में पुलिस ने दुकान मालिक को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इंडस्ट्री एरिया मैहतपुर के समीप स्थित एक दुकान पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान काऊंटर के पीछे छिपाकर रखी शराब बरामद हुई। शराब की कुल मात्रा 4 पेटी थी, जो कि देसी मार्का था। पुलिस ने अवैध शराब रखने के आरोप में दुकानदार महेंद्र सिंह निवासी बसदेहड़ा को गिरफ्तार किया है। डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। अवैध शराब को पुलिस ने कब्जे में लिया है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You...