चेनानी - नाशरी सुरंग का नाम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जाए
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा
आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच की मीटिंग हुई इसमें प्रदेश में 2022 एवं 2024 में बीजेपी के समर्थन में टीम गठन एवं आगामी कार्यो पर विचार विमर्श हुआ।
एवं भारत सरकार से मांग करते हुए प्रदेश युवामोर्चा अध्य्क्ष रजनीश चंदेल ने कहा कि 370 हटाने का आंदोलन आजादी के बाद से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने शुरू किया था एवं इसके लिए जीवन तक बलिदान कर दिया। इसके लिए जब अब 370 समाप्त कर दी गई है इसका श्रेय तो सरकार के दृढ़ निश्चय से देशहित के कार्य करने वाली भाजपा सरकार को जाता है।।
पर हम मांग करते है कि *जम्मू कश्मीर में बनी भारत की सबसे लंबी चेनानी - नाशरी सुरंग का नाम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के नाम पर हो* । ये उनके बलिदान के लिए पूरे देश की तरफ से सही श्रद्धांजलि होगी।
इस मांग का समर्थन वहाँ मौजूद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच की युवा मोर्चा टीम के सदस्यों अमित पटियाल , राकेश शर्मा , रिशव पटियाल , संजय , उपेन्दर शर्मा , विशाल शर्मा , गुरदेव राणा, सौरभ पटियाल , शशिपाल (सोनू) आदि ने किया।
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा
आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच की मीटिंग हुई इसमें प्रदेश में 2022 एवं 2024 में बीजेपी के समर्थन में टीम गठन एवं आगामी कार्यो पर विचार विमर्श हुआ।
एवं भारत सरकार से मांग करते हुए प्रदेश युवामोर्चा अध्य्क्ष रजनीश चंदेल ने कहा कि 370 हटाने का आंदोलन आजादी के बाद से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने शुरू किया था एवं इसके लिए जीवन तक बलिदान कर दिया। इसके लिए जब अब 370 समाप्त कर दी गई है इसका श्रेय तो सरकार के दृढ़ निश्चय से देशहित के कार्य करने वाली भाजपा सरकार को जाता है।।
पर हम मांग करते है कि *जम्मू कश्मीर में बनी भारत की सबसे लंबी चेनानी - नाशरी सुरंग का नाम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के नाम पर हो* । ये उनके बलिदान के लिए पूरे देश की तरफ से सही श्रद्धांजलि होगी।
इस मांग का समर्थन वहाँ मौजूद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच की युवा मोर्चा टीम के सदस्यों अमित पटियाल , राकेश शर्मा , रिशव पटियाल , संजय , उपेन्दर शर्मा , विशाल शर्मा , गुरदेव राणा, सौरभ पटियाल , शशिपाल (सोनू) आदि ने किया।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment