रोहड़ू के चिडग़ांव में बृद्ध महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो शिमला। संवाद सूत्र
राखी पर्व व स्वतन्त्रता दिवस पर रोहड़ू के चिडग़ांव में एक 75वर्षीय महिला की हत्या होने का मामला सामने आया है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर 1बजे रोहड़ू चिडग़ांव के गांव धूधना डाकघर चिलाला तै० चिरगांव जिला शिमला उम्र 75 साल का तीन कश्मीरीयों ने गला घोंट कर हत्या कर दी है। मृतक रामपती पत्नी स्व० केदार सिंह के रूप में पुलिस ने पहचान की है।
जिले में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ता ही जा रहा है आये दिन कहि ना कहि महिला उत्पीड़न के मामले सामने आते है लेकिन अब हत्या जैसी वारदाते भी सामने आने लगी है।
पुलिस ने सीसीटीवी पुटेज से 3 संदिग्ध के शिनाख्त भी की है ।पुलिस के अनुसार ये तीनो कश्मीरी तहबाजारी लग रहे है। पुलिस ने सभी पुलिस थानों ,चौकियों को अलर्ट कर दिया है।एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुस्टि की है।
ब्यूरो शिमला। संवाद सूत्र
पुलिस ने सीसीटीवी पुटेज से 3 संदिग्ध के शिनाख्त भी की है ।पुलिस के अनुसार ये तीनो कश्मीरी तहबाजारी लग रहे है। पुलिस ने सभी पुलिस थानों ,चौकियों को अलर्ट कर दिया है।एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुस्टि की है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment