स्वछता अभियान को लेकर ADC की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा
सम्पूर्ण स्वछता अभियान को लेकर आज उपमंडल जवालामुखी SdM कार्यालय में एडीसी राघव शर्मा की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सम्पूर्ण स्वछता अभियान को लेकर पिछले समय में किये कार्यों के ऊपर आकलन किया गया जिसमे एडीसी राघव शर्मा ने स्वछता को लेकर सभी बिभागों को हरी झंडी दिखाई एडीसी राघव शर्मा ने वताया की स्वछता को लेकर भारत सरकार की तरफ से एक टीम का गठन किया गया इस टीम द्वारा स्वछता की रेकिंग की जायगी और जो जिला इस स्वछता अभियान में अच्छी रैकिंग में पाया जाता है उसे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी द्वारा सम्मानित व इनाम भी किया जायगा |
यह टीम ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो का स्वछता को लेकर निर्णय लेगी इसमें यह भी देखा जाएगा
प्लास्टिक का निष्पादन कैसे किया जा रहा व गंदे पानी की निकासी कैसे की जा रही है
इसमें सभी विभागों स्वयं सहायता समूहों, स्कूलों, आगनबाड़ी, स्वस्थ्य विभाग व सरकारी संस्थानों को शामिल किया गया है उन्होंने बताया की भारत सरकार की तरफ से ssg 2019 नाम का एप्प लॉन्च किया गया है जिसमे कोई भी व्यक्ति स्वछता को लेकर अपनी राय व फीड बैक दे सकता है
इन स्वछता अभियान को लेकर कल adc काँगड़ा द्वारा जवालामुखी में सभी स्कूलों व विभागों के साथ एक रैली निकाली
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा
सम्पूर्ण स्वछता अभियान को लेकर आज उपमंडल जवालामुखी SdM कार्यालय में एडीसी राघव शर्मा की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सम्पूर्ण स्वछता अभियान को लेकर पिछले समय में किये कार्यों के ऊपर आकलन किया गया जिसमे एडीसी राघव शर्मा ने स्वछता को लेकर सभी बिभागों को हरी झंडी दिखाई एडीसी राघव शर्मा ने वताया की स्वछता को लेकर भारत सरकार की तरफ से एक टीम का गठन किया गया इस टीम द्वारा स्वछता की रेकिंग की जायगी और जो जिला इस स्वछता अभियान में अच्छी रैकिंग में पाया जाता है उसे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी द्वारा सम्मानित व इनाम भी किया जायगा |
यह टीम ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो का स्वछता को लेकर निर्णय लेगी इसमें यह भी देखा जाएगा
प्लास्टिक का निष्पादन कैसे किया जा रहा व गंदे पानी की निकासी कैसे की जा रही है
इसमें सभी विभागों स्वयं सहायता समूहों, स्कूलों, आगनबाड़ी, स्वस्थ्य विभाग व सरकारी संस्थानों को शामिल किया गया है उन्होंने बताया की भारत सरकार की तरफ से ssg 2019 नाम का एप्प लॉन्च किया गया है जिसमे कोई भी व्यक्ति स्वछता को लेकर अपनी राय व फीड बैक दे सकता है
इन स्वछता अभियान को लेकर कल adc काँगड़ा द्वारा जवालामुखी में सभी स्कूलों व विभागों के साथ एक रैली निकाली
Comments
Post a Comment