जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से विकास पकड़ेगा रफ्तार: bjp
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो शिमला। सोनू खांगटा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35 ए को समाप्त करने के फैसले का स्वागत किया है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अब विकास की नई राह शुरू होगी। यह भारतीय इतिहास का बड़ा और देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने की दिशा में ऐतिहासिक फैसला है।
देश को अखंड रखने की लड़ाई के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद करते हुए एबीवीपी के जिला संयोजक विक्रांत ने कहा कि 1953 में डॉ. मुखर्जी ने देश की आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर के अंदर दो विधान, दो प्रधान और दो निशान देश में नहीं चलेंगे का नारा दिया था। इसको लेकर वहां लड़ाई लड़ी, इस फैसले के आने पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजली मिली है।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् आजादी के बाद से ही कश्मीर को लेकर लड़ाई लड़ रही है। 11 सितंबर 1990 में चलो कश्मीर आंदोलन के तहत जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में देश से 10000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की रैली निकाली थी।
लोग जब कश्मीर के नाम से डर रहे थे उस समय भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने कहा कि जहां हुआ तिरंगे का अपमान वहां करेंगे उसका सम्मान, नारे के साथ रैली निकाली थी। जनमानस को भी आज देश के ऊपर और देश की सरकार के ऊपर गर्व है। इस कदम से जम्मू कश्मीर के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग को अल्प संख्यकों को आरक्षण का लाभ मिल पाएगा
Comments
Post a Comment