शिमला : भारी बारिश से मकान पर गिरा डंगा, लाखों का नुक्सान
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो शिमला। सहयोगी संवाददाता
प्रदेश में लगातर हो रही भारी बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं। भूस्खलन का ताजा मामला शिमला के मैहली में पेश आया जहां एक मकान पर डंगे का पूरा मलबा आ गिरा। मलबा गिरने से मकान बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। यही नहीं डंगे का मलबा मकान के अंदर तक जा पहुंचा है।
मकान मालिक मोहिंद्र सिंह का कहना है कि सड़क व साथ बने घरों का पानी डंगे की तरफ आता था जिसकी वजह से डंगे में दरारें आई और डंगा गिर गया। उसने बताया कि बुधवार रात को भी डंगे का कुछ भाग गिरा था। इस हादसे में मकान मालिक को लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment