दर्दनाक हादसा: सड़क से सीधे नीचे मकान के आंगन में जा गिरी कार
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो मंडी। अजय शर्मा
शिमला- धर्मशाला एनएच पर डंगार चौक के पास एक कार (HP-24D-2496) सड़क से करीब 50 फुट नीचे एक मकान के आंगन में जा गिरी। घर के लोगों ने जब कार गिरने की आवाज सुनी तो उन्होंने कार में सवार दो लोगों को बाहर निकाला। कार को रूप लाल (68) चला रहा था और करतार सिंह (50) साथ में बैठा था। हादसे में दोनों घायल हुए हैं। लोगों ने दोनों घायलों को घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है।
ब्यूरो मंडी। अजय शर्मा
शिमला- धर्मशाला एनएच पर डंगार चौक के पास एक कार (HP-24D-2496) सड़क से करीब 50 फुट नीचे एक मकान के आंगन में जा गिरी। घर के लोगों ने जब कार गिरने की आवाज सुनी तो उन्होंने कार में सवार दो लोगों को बाहर निकाला। कार को रूप लाल (68) चला रहा था और करतार सिंह (50) साथ में बैठा था। हादसे में दोनों घायल हुए हैं। लोगों ने दोनों घायलों को घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment