बजट सत्र: महामहिम राज्यपाल ने अभिभाषण में की CAA और 370 की तारीफ
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो धर्मशाला। सहयोगी संवाददाता विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से शुरू हो गया। उन्होंने जहां करीब सवा दो घंटे तक हिमाचल सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं केंद्र सरकार की भी जमकर तारीफ की। राज्यपाल ने कहा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत पहुंचे हिंदू, सिख, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को नागरिकता प्रदान करने की व्यवस्था हुई है। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू होना तभी संभव हुआ है, क्योंकि केंद्र में सशक्त नेतृत्व इस देश का मार्गदर्शन कर रहा है। केंद्र ने अनुच्छेद 370 खत्म कर कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश में एक संविधान लागू किया है। सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले से राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ। राज्यपाल ने मौजूदा सरकार के शासन को बेहतरीन करार देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने अधिकांश चुनावी वादे पूरे किए हैं। राज्यपाल ने आह्वान किया कि सदस्य सत्र को सफल बनाने में रचनात्मक विचार-विमर्श से अपना सहयोग देंगे, जिससे सरकार प्रदेशवासियों की जरूरतों औ...