सोलन:चिट्टे व नशीली दवाइयों सहित 2 युवक दबोचे
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
सोलन। संवाद सूत्र
पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा व प्रतिबंधित दवाईयां पकड़ने में सफलता हासिल की है। पहले मामले में पुलिस स्टेशन बद्दी की टीम ने हरियाणा के गांव चिकन कालका पंचकूला की गाड़ी (एचपी 12एफ-9444) से 5.39 ग्राम चिटटा तथा 1800 गोलियां बरामद की। दूसरे मामले में परवाणु पुलिस ने गत रात्रि गश्त के दौरान गैबरियल रोड़ ट्रक यूनियन सैक्टर 2 परवाणु के समीप पैदल चल रहे एक व्यक्ति से 6.98 ग्राम हेरोइन बरामद की है। व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय पवन कुमार उर्फ विक्की पुत्र स्व. मनीराम गांव की क्यार डाकघर कुमारहट्टी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोलन। संवाद सूत्र
पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा व प्रतिबंधित दवाईयां पकड़ने में सफलता हासिल की है। पहले मामले में पुलिस स्टेशन बद्दी की टीम ने हरियाणा के गांव चिकन कालका पंचकूला की गाड़ी (एचपी 12एफ-9444) से 5.39 ग्राम चिटटा तथा 1800 गोलियां बरामद की। दूसरे मामले में परवाणु पुलिस ने गत रात्रि गश्त के दौरान गैबरियल रोड़ ट्रक यूनियन सैक्टर 2 परवाणु के समीप पैदल चल रहे एक व्यक्ति से 6.98 ग्राम हेरोइन बरामद की है। व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय पवन कुमार उर्फ विक्की पुत्र स्व. मनीराम गांव की क्यार डाकघर कुमारहट्टी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment