बद्दी:पुलिस ने पकड़ा 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
बीबीएन। संवाद सूत्र
प्राईवेट स्कूल बद्दी इंटरनेशनल स्कूल के बस ड्राइवर को 4 साल की छात्रा के साथ बलत्कार करने के आरोप में हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल-हरियाणा सीमा पर स्थित मढावाला चौकी के अंतर्गत कालोनी मे अपने मौसी के पास रहती है छात्रा । पीड़ित मासूम छात्रा की मौसी ने बताया कि बच्ची बद्दी इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी कक्षा की छात्रा है । स्कुल बस सुबह 7:40 पर लेकर जाती है और 2:20 पे बच्ची को वापस घर पे छोड़ती थी।। परन्तु घटना वाले दिन 2:30 बजे के करीब छात्रा को छोड़ कर गई । जिसके बाद शाम को बच्ची के पेट मे दर्द शुरू हुुई और शौच में भी परेशानी हो रही थी, जिसके बाद पूछने पर बताया कि बस चालक अंकल ने उसके साथ गलत काम किया है।
जिसके बाद मौसी द्वारा बच्ची को पंचकूला के सेक्टर छह स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां प्रारम्भिक जांच में बच्ची के साथ बलत्कार करने की पुष्टि हुई । घटना के बारे मे पता चलते ही DCP कमलदीप गुप्ता, ACP नुपूर बिशनोई और एक क्राइम ब्रांच की टीम अस्पताल पहुंची । अभी भी बच्ची का इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार दुष्कर्म की पुष्टि हो चुकी है। बस में फीमेल अटेंडेंट नही थी , और ना ही सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे थे । पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिस बस में बच्ची के साथ गलत काम किया गया उसमें महिला अटेंडेंट नहीं थी। जिसका फायदा उठाकर आरोपी बस चालक ने 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया ।
इसे पहले भी बद्दी इंटरनेशनल स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल पर लग चुके हैं यौन शोषण के आरोप। गौरतलब है कि जिस स्कूल में बच्ची पड़ती है उसके पूर्व प्रिंसिपल पर स्कूल में ही काम करने वाली एक महिला टीचर ने अश्लील बातें करने व वीडियो दिखाने के आरोप लगाए थे।
उस समय हिमाचल पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला भी दर्ज कर लिया था। बाद में महिला अपने बयानों से मुकर गई थी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार जब चालक द्वारा बच्ची के साथ गलत हरकत की गई, उस समय बस से घर आने वाले सभी बच्चे उतर चुके थे। बच्ची बस में अकेली थी इसका फायदा उठाकर चालक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने POSCO एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। DCP कमलदीप गुप्ता ने कहा कि आरोपी निरंजन उर्फ हनी निवासी मढावाला को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्कूल प्रबंधन के साथ बस के ठेकेदार पर भी कड़ी कारवई की जाएगी । ऐसी घटना नहीं होती अगर स्कूल प्रबंधन द्वारा बस में महिला अटेंडेंट होती।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment