कुल्लू:पुलिस PO Cell ने घोषित अपराधी किया गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू। संवाद सूत्र
पीओ सेल ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि एक घोषित अपराधी दीपक कुमार पुत्र शंकर निवासी दराल शायरी रहला मंडी को जेएमआईसी मनाली ने 30 जनवरी 2019 को उद्घोषित अपराधी करार दिया था।
उसके बाद कुल्लू पुलिस उक्त अपराधी की तलाश में थी। लिहाजा अब कुल्लू पुलिस के पीओ सैल ने उसे वॉल्वो बस स्टैंड मनाली के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 174 A 279, 337 और 187, 181 MV act के तहत मामला दर्ज़ किया गया था। जो मामला 20 मई 2017 को दर्ज़ किया गया था।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment