हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम का जिलों में आयोजन, आ सकते हैं सभी युवा
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला। अमन खांगटा
** सी-डैक मोहाली, एनआईएफएम फरीदाबाद और सीटीआर लुधियाना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा प्रायोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए योग्य उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग आयोजित करेगा।
पात्र उम्मीदवार निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार स्क्रीनिंग में भाग ले सकते हैं।
1.डीसी कार्यालय, मंडी सम्मेलन हॉल। -6 फरवरी
2.DRDA हॉल, डीसी ऑफिस धर्मशाला के पास-7 फरवरी।
3. HPKVN कॉन्फ्रेंस हॉल, ब्लॉक 24, एसडीए कॉम्प्लेक्स कसुम्पटी। शिमला - 7 फरवरी
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य राज्य के युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। ये पाठ्यक्रम HPKVN द्वारा 100% प्रायोजित हैं और चयनित प्रशिक्षुओं को कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। उन्होंने बताया कि सीटीआर, लुधियाना, एनआईएफएम फरीदाबाद और सी-डैक मोहाली में इन प्रतिष्ठित और उच्च मूल्य पाठ्यक्रमों में रोजगार सृजन के लिए काफी संभावनाएं हैं और पात्र युवाओं को इन आवासीय पाठ्यक्रमों का पूरा लाभ उठाना चाहिए, जिसके लिए निशुल्क आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी ।
इन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमो में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वेब डिजाइनिंग, सीएडीडी और जीएसटी आदि शामिल हैं।
अधिक विवरण और पात्रता शर्तों के लिए, उम्मीदवार HPKVN के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 0177 2623383 या https://hpkvn.in/admission/ पर जाएँ
शिमला। अमन खांगटा
** सी-डैक मोहाली, एनआईएफएम फरीदाबाद और सीटीआर लुधियाना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा प्रायोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए योग्य उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग आयोजित करेगा।
पात्र उम्मीदवार निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार स्क्रीनिंग में भाग ले सकते हैं।
1.डीसी कार्यालय, मंडी सम्मेलन हॉल। -6 फरवरी
2.DRDA हॉल, डीसी ऑफिस धर्मशाला के पास-7 फरवरी।
3. HPKVN कॉन्फ्रेंस हॉल, ब्लॉक 24, एसडीए कॉम्प्लेक्स कसुम्पटी। शिमला - 7 फरवरी
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य राज्य के युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। ये पाठ्यक्रम HPKVN द्वारा 100% प्रायोजित हैं और चयनित प्रशिक्षुओं को कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। उन्होंने बताया कि सीटीआर, लुधियाना, एनआईएफएम फरीदाबाद और सी-डैक मोहाली में इन प्रतिष्ठित और उच्च मूल्य पाठ्यक्रमों में रोजगार सृजन के लिए काफी संभावनाएं हैं और पात्र युवाओं को इन आवासीय पाठ्यक्रमों का पूरा लाभ उठाना चाहिए, जिसके लिए निशुल्क आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी ।
इन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमो में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वेब डिजाइनिंग, सीएडीडी और जीएसटी आदि शामिल हैं।
अधिक विवरण और पात्रता शर्तों के लिए, उम्मीदवार HPKVN के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 0177 2623383 या https://hpkvn.in/admission/ पर जाएँ
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment