Himachal Budget 2020: विपक्ष के नेताओं ने किए सरकार

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
धर्मशाला।

नेता प्रतिपक्ष के सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि फर्जी डिग्री के मामलों पर कार्रवाई की जा रही है। जितना हौव्वा बनाया गया, उतना बड़ा मामला नहीं है। यूजीसी के हस्तक्षेप के बाद विश्वविद्यालयों से जवाबतलबी की गई है। डीजीपी को भी जांच के लिए पत्र लिखा गया है।

जोगिंद्रनगर के निर्दलीय विधायक प्रकाश राणा ने श्रम मंत्री बिक्रम ठाकुर से अपने विधानसभा क्षेत्र में रोजगार केंद्र खोलने की मांग की थी। इस पर श्रम मंत्री ने कहा कि वे सीएम से बात करें। वैसे आज के जमाने में घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण होता है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अनुपस्थिति में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने उनका कामकाज देखा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के जवाब दिए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश के सोलन में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम के लिए गए हैं।

विधायक राकेश पठानिया के सवाल पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि हिमाचल में जल्द 34000 आवेदकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी। यह मामले सरकार के पास लंबित थे। सामाजिक न्याय मंत्री राजीव सैजल की अनुपस्थिति में परिवहन मंत्री ने यह जानकारी दी।

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने रामपुर के कांग्रेस विधायक नंद लाल को सदन में सलाह दे डाली। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि खुद भी स्कीमें मॉनिटर करें। मंत्री बोले- आपके इलाके में सबसे ज्यादा काम जल शक्ति विभाग का हुआ है। कांग्रेस विधायक नंद लाल ने पानी की योजनाओं को समय पर पूरा करने का सवाल उठाया था।

हर विधानसभा क्षेत्र के लिए सीवरेज योजना को लेकर सर्वे करने के सवाल पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि माननीय सदस्य बी प्रैक्टिकल, हम पंचायतों को इकाई नहीं मान सकते। नाचन से भाजपा विधायक विनोद कुमार ने हर पंचायत के लिए योजना लाने की बात कही थी।

कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार कुल्लू से भेदभाव कर रही है। कुल्लू में डॉक्टर नहीं हैं। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि आप छोटे भाई हैं। आपके कुल्लू अस्पताल में डॉक्टर 37 में से 27 हैं, इतने शायद ही कहीं हों। दो साल में सरकार ने 951 डॉक्टर भर्ती किए हैं। विधायक ने ऑर्थो का डॉक्टर मांगा तो मंत्री बोले- करेंगे, आप सबके इंटरेस्ट कुल्लू में हैं, मेडिकल कॉलेज खोलें, मैं बाहर चला जाऊंगा, कृपया आश्वस्त करें।

अनुपूरक बजट पर विपक्ष ने विरोध किया। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार का वित्तीय प्रबंधन कमजोर है, हालत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अनुपूरक बजट को बहुत ज्यादा बढ़ाया गया है। विपक्ष की इस आपत्ति के बाद 6000 करोड़ रुपये से अधिक का अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।

Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
HP Bureau


Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी