लॉरेट महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन "क्वालिटी बय डिज़ाइन" का समापन
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
कांगड़ा। गुरुदेव राणा
जवालामुखी, कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी संस्थान में आज दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन "क्वालिटी बय डिज़ाइन" का समापन हुआ | दो दिवसीय कार्यक्रम में समस्त भारत के विभिन्न क्षेत्रों से विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किये |
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्या अतिथि डॉ. रण सिंह तथा विशेष अतिथि डॉ डेज़ी अरोड़ा प्रोफेसर आई एस ऍफ़ फार्मेसी संसथान मोगा पंजाब रहे | इस अवसर पर मिस्टर जे पी तिवारी क्वालिटी कण्ट्रोल मैनेजर लार्क लेबोरेटरी ने सभी प्रतिभगियों को विश्लेषणात्मक तथ्यों तथा डॉ डेज़ी अरोड़ा ने मेडिसिन की गुणवत्ता पर जानकारी दी I
इस राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन के अवसर पर डॉ भारत खुराना प्रोफेसर आई एस ऍफ़ फार्मेसी संसथान मोगा, डॉ मनोज कटवाल, डॉ. संजीव दुगुल प्रोफेसर रयात बहरा कॉलेज होशियारपुर मौजूद रहे Iइस महाधिवेशन में 400 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया | इस अधिवेशन में पोस्टर प्रतियोगिताएँ ने अवल रहे प्रतिभगियों सम्मानित किया गया | लॉरेट फार्मेसी संस्थान के इस राष्ट्रीय अधिवेशन के संचालक प्रधानाचार्य डॉ. एम एस. आशावत ने सभी प्रतिभागियों का अपने विचारों से अभिवादन किया I कार्यक्रम के ओर्गनइजिंग सेक्रेटरी मिस्टर प्रवीण कुमार ,संयोजक डॉ. विनय पंडित, कार्यक्रम सह-संयोजक प्रोफेसर चन्दर पाल सिंह वर्मा, और डॉ अमर दीप अंकलजी तथा सभी शिक्षक और स्टाफ मौजद रहे I
कांगड़ा। गुरुदेव राणा
जवालामुखी, कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी संस्थान में आज दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन "क्वालिटी बय डिज़ाइन" का समापन हुआ | दो दिवसीय कार्यक्रम में समस्त भारत के विभिन्न क्षेत्रों से विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किये |
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्या अतिथि डॉ. रण सिंह तथा विशेष अतिथि डॉ डेज़ी अरोड़ा प्रोफेसर आई एस ऍफ़ फार्मेसी संसथान मोगा पंजाब रहे | इस अवसर पर मिस्टर जे पी तिवारी क्वालिटी कण्ट्रोल मैनेजर लार्क लेबोरेटरी ने सभी प्रतिभगियों को विश्लेषणात्मक तथ्यों तथा डॉ डेज़ी अरोड़ा ने मेडिसिन की गुणवत्ता पर जानकारी दी I
इस राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन के अवसर पर डॉ भारत खुराना प्रोफेसर आई एस ऍफ़ फार्मेसी संसथान मोगा, डॉ मनोज कटवाल, डॉ. संजीव दुगुल प्रोफेसर रयात बहरा कॉलेज होशियारपुर मौजूद रहे Iइस महाधिवेशन में 400 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया | इस अधिवेशन में पोस्टर प्रतियोगिताएँ ने अवल रहे प्रतिभगियों सम्मानित किया गया | लॉरेट फार्मेसी संस्थान के इस राष्ट्रीय अधिवेशन के संचालक प्रधानाचार्य डॉ. एम एस. आशावत ने सभी प्रतिभागियों का अपने विचारों से अभिवादन किया I कार्यक्रम के ओर्गनइजिंग सेक्रेटरी मिस्टर प्रवीण कुमार ,संयोजक डॉ. विनय पंडित, कार्यक्रम सह-संयोजक प्रोफेसर चन्दर पाल सिंह वर्मा, और डॉ अमर दीप अंकलजी तथा सभी शिक्षक और स्टाफ मौजद रहे I
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment