भूस्खलन से बाथरूम की छत के नीचे दबकर महिला की मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला। अमन खांगटा
तहसील नेरवा के तहत दयांडली गांव में बाथरूम की छत के नीचे दबकर महिला की मौत हो गई। 48 वर्षीय रमा देवी पत्नी स्वर्गीय ओमप्रकाश तंगड़ाईक निवासी दयांडली डाकघर व थाना नेरवा मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे नहा रही थी। इस दौरान भूस्खलन से बाथरूम की दीवार गिरने से छत उस पर गिर गई। महिला को लेकर स्वजन नेरवा अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ चौपाल वरुण पटियाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला के स्वजनों को प्रशासन ने दस हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी है।
शिमला। अमन खांगटा
तहसील नेरवा के तहत दयांडली गांव में बाथरूम की छत के नीचे दबकर महिला की मौत हो गई। 48 वर्षीय रमा देवी पत्नी स्वर्गीय ओमप्रकाश तंगड़ाईक निवासी दयांडली डाकघर व थाना नेरवा मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे नहा रही थी। इस दौरान भूस्खलन से बाथरूम की दीवार गिरने से छत उस पर गिर गई। महिला को लेकर स्वजन नेरवा अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ चौपाल वरुण पटियाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला के स्वजनों को प्रशासन ने दस हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment