बद्दी दुष्कर्म मामला:हरकत में आया प्रशासन
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
बी बी एन। अमनदीप सैनी
पुलिस बद्दी द्वारा आज पूरे बीबीएन में एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें स्कूल बस और स्टाफ बसों को जांचा गया और कमियां पाने पर वाहनों के चालान भी काटे गए और साथ ही वाहन चालकों को हिदायत के तौर पर कहा गया कि जल्द से जल्द बसों में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
वही बीवीएन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा कुल 107 चालान काटे गए और तकरीबन 61 वाहनों को कंपाउंड किया गया. जिसमें कुल 62500 रुपए का जुर्माना वसूला गया. विशेष अभियान पर जानकारी देते हुए नालागढ़ ट्रैफिक इंचार्ज रमेश कुमार ने बताया कि यह विशेष अभियान लगातार यूं ही जारी रहेगा.
जब तक कि स्कूल प्रबंधन और प्राइवेट स्टाफ बसों के मालिकों द्वारा बसों में सुरक्षा और सुविधाओं के इंतजाम नहीं किए जाते, तब तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा और जो ठेकेदार सुविधाएं नहीं उपलब्ध कराएगा, उसके लाइसेंस तक रद्द किए जाएंगे।
बी बी एन। अमनदीप सैनी
पुलिस बद्दी द्वारा आज पूरे बीबीएन में एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें स्कूल बस और स्टाफ बसों को जांचा गया और कमियां पाने पर वाहनों के चालान भी काटे गए और साथ ही वाहन चालकों को हिदायत के तौर पर कहा गया कि जल्द से जल्द बसों में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
वही बीवीएन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा कुल 107 चालान काटे गए और तकरीबन 61 वाहनों को कंपाउंड किया गया. जिसमें कुल 62500 रुपए का जुर्माना वसूला गया. विशेष अभियान पर जानकारी देते हुए नालागढ़ ट्रैफिक इंचार्ज रमेश कुमार ने बताया कि यह विशेष अभियान लगातार यूं ही जारी रहेगा.
जब तक कि स्कूल प्रबंधन और प्राइवेट स्टाफ बसों के मालिकों द्वारा बसों में सुरक्षा और सुविधाओं के इंतजाम नहीं किए जाते, तब तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा और जो ठेकेदार सुविधाएं नहीं उपलब्ध कराएगा, उसके लाइसेंस तक रद्द किए जाएंगे।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment