85 लाख की ऑनलाइन ठगी के मामले में मास्टरमाइंड समेत दो धरे
हिमाचलक्राइमन्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू। जिला संवाददाता
कुल्लू जिले के भुंतर थाना के तहत 85 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले को अंजाम को देने वाले मास्टरमाइंड और उसके साथी को पुलिस ने राजस्थान से दबोचा है। आरोपियों के पास ठगी के लिए इस्तेमाल हो रहे चार मोबाइल फोन, छह एटीएम कार्ड, आठ सिम कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, प्रेस आईडी कार्ड आदि बरामद किए गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन ठगी से शातिरों ने कुल्लू के लोगों के लाखों रुपये ऐंठे थे। कुछ आरोपियों ने शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी कर करीब 85 लाख रुपये हड़प लिए थे। ठगी के मास्टरमाइंड मनीष जैन ने एमबीए की पढ़ाई की है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए सब इंस्पेक्टर बाला राम, कांस्टेबल अमर, विक्रांत की टीम राजस्थान के उदयपुर पहुंची। यहां से मुकेश सेन (45), पुत्र सत्य नारायण निवासी अंबामाता स्कीम टीचर कॉलोनी, तहसील गिरवाह, जिला उदयपुर, राजस्थान, मनीष जैन (40) निवासी पारसमल जैन, निवासी वेनिक एपबॉक्स, डी-ब्लॉक मीरानगर, गिरवा, उदयपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया।
गौर रहे कि इससे पहले पुलिस ने आरोपी लोकेंद्र (42) सक्तावत पुत्र चंदन सक्तावत निवासी उदयपुर को एक फरवरी 2020 को गिरफ्तार किया था, जो अभी न्यायिक हिरासत में है। उससे पूछताछ के दौरान दो अन्य आरोपियों के बारे में पता चला, जिन्होंने ठगी को अंजाम दिया था।
मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की। उन्होंने कहा कि दोनों अभियुक्तों को उदयपुर राजस्थान में 27 मई 2019 को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों से ठगी में इस्तेमाल हो रही सामग्री को भी बरामद किया है।
आरोपियों को उदयपुर की अदालत ने पांच दिन का ट्रांजिट रिमांड दिया है। पुलिस टीम उन्हें कुल्लू ला रही है। उन्होंने कहा कि अब तक कुल्लू पुलिस ऑनलाइन ठगी के मामले में एक दर्जन शातिरों को सलाखों के पीछे डाल चुकी है।
कुल्लू। जिला संवाददाता
कुल्लू जिले के भुंतर थाना के तहत 85 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले को अंजाम को देने वाले मास्टरमाइंड और उसके साथी को पुलिस ने राजस्थान से दबोचा है। आरोपियों के पास ठगी के लिए इस्तेमाल हो रहे चार मोबाइल फोन, छह एटीएम कार्ड, आठ सिम कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, प्रेस आईडी कार्ड आदि बरामद किए गए हैं।
आरोपियों को पकड़ने के लिए सब इंस्पेक्टर बाला राम, कांस्टेबल अमर, विक्रांत की टीम राजस्थान के उदयपुर पहुंची। यहां से मुकेश सेन (45), पुत्र सत्य नारायण निवासी अंबामाता स्कीम टीचर कॉलोनी, तहसील गिरवाह, जिला उदयपुर, राजस्थान, मनीष जैन (40) निवासी पारसमल जैन, निवासी वेनिक एपबॉक्स, डी-ब्लॉक मीरानगर, गिरवा, उदयपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया।
गौर रहे कि इससे पहले पुलिस ने आरोपी लोकेंद्र (42) सक्तावत पुत्र चंदन सक्तावत निवासी उदयपुर को एक फरवरी 2020 को गिरफ्तार किया था, जो अभी न्यायिक हिरासत में है। उससे पूछताछ के दौरान दो अन्य आरोपियों के बारे में पता चला, जिन्होंने ठगी को अंजाम दिया था।
मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की। उन्होंने कहा कि दोनों अभियुक्तों को उदयपुर राजस्थान में 27 मई 2019 को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों से ठगी में इस्तेमाल हो रही सामग्री को भी बरामद किया है।
आरोपियों को उदयपुर की अदालत ने पांच दिन का ट्रांजिट रिमांड दिया है। पुलिस टीम उन्हें कुल्लू ला रही है। उन्होंने कहा कि अब तक कुल्लू पुलिस ऑनलाइन ठगी के मामले में एक दर्जन शातिरों को सलाखों के पीछे डाल चुकी है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment