डॉ. यशुमति की मौत मामले में साथी नितीश के खिलाफ चार्जशीट

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
मंडी। सहयोगी संवाददाता

महिला डॉ. यशुमति की करीब साढ़े 4 साल पहले संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। वह एक निजी अस्पताल में नौकरी करती थी। उनके परिवार वालों ने संदेह जताया था कि डॉ. यशुमति की हत्या की गई है। इसी मामले में पुलिस ने अब डॉ. नितीश कुमार के खिलाफ धारा 306 के तहत चार्जशीट दाखिल कर दी है। 
मामला क्या है?
8 जून, 2015 को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई डॉ. यशुमति की मौत के बाद उनके परिवार का आरोप था कि जिस समय उन्हें फेज-6 सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में डॉ. यशुमति का शव दिखाया गया तो उसके मुंह से खून निकल रहा था, बाजू पर नीले रंग का निशान था और होठ नीले पड़ गए थे। इसके बाद पुलिस ने विसरा जांच के लिए दो लैबों में भेज दिया था। जबकि पुलिस ने डॉ. यशुमति की फोन कॉल, व्हाट्सएप डिटेल खंगालना शुरू कर दी थी। हालांकि, उस समय पुलिस ने किसी पर केस दर्ज नहीं किया था।

काफी समय तक पुलिस इस मामले को हलके में लेती रही। हालांकि, जिन लोगों पर उसके परिजनों ने संदेह जताया था पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी, लेकिन मामला ठंडा पड़ता देख हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के गांव सेरला खाबू की रहने वाली डॉ. यशुमति के पिता मोरध्वज शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था।

हत्या के लिए बताए थे 13 कारण

डॉ. यशुमति के परिवार ने बेटी की हत्या का संदेह जताकर इसके 13 कारण बताए थे। इसके बाद जब प्रधानमंत्री दफ्तर से पंजाब डीजीपी से केस की रिपोर्ट मांगी गई तो इस मामले में तेजी आई। इसी बीच जांच रिपोर्ट और डॉ. यशुमति की फोन कॉल और व्हाट्सएप से जो चीजें सामने आई हैं, उसके आधार पर आरोपी डॉ. नीतिश कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि डॉ. नीतिश कुमार और डॉ. यशुमति दोनों आपस में दोस्त थे। 5 जून, 2015 को दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद जो व्हाट्सएप और कॉल डिटेल पाई गई हैं, उसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पिता बोले- बेटी को इंसाफ दिलाकर ही दम लूंगा
डॉ. यशुमति के परिवार वालों ने उस समय कहा था कि उन्होंने अपनी बेटी को बेटों की तरह पाला था। उन्हें अपनी बेटी से कई उम्मीदें थीं। लेकिन बेटी की मौत से परिवार की सारी खुशियां खत्म हो गई हैं। अब उनका एक ही लक्ष्य है अपनी बेटी को इंसाफ दिलाना।

Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
HP Bureau


Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी