हिमाचल:25 फरवरी से होगा विधानसभा का बजट सत्र
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला। न्यूज़डेस्क
जयराम ठाकुर का यह तीसरा बजट है और इसमें भी वह कई नई योजनाएं शुरू कर सकते हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने पहले बजट 30 और दूसरे में 18 नई योजनाएं शुरू की थीं। ऐसे में उनके तीसरे बजट से लोगों को कुछ नया होने की उम्मीद है। किसानों और बागवानों के लिए सरकार की ओर से नई योजना आ सकती है। खासतौर पर कोल्ड स्टोर की सुविधा दिलाने को लेकर भी बजट में ऐलान हो सकता है। इसके अलावा कई बिल भी बजट सत्र में आएंगे। कई और मसले भी सत्र के दौरान उठने की संभावना है।
25 फरवरी से विधानसभा का सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे कहा जा राहा हैं कि प्रदेश सरकार पांच मार्च को बजट पेश कर सकती है। हालांकि, इसमें फेरबदल भी संभव है। सीएम जयराम ठाकुर इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। ऐसे में विधानसभा सचिवालय की ओर से बजट सत्र को लेकर किए गए प्रस्ताव से जुड़ी फाइल दिल्ली भेजी थी। सीएम जयराम ठाकुर का यह तीसरा बजट है, जिसमें कई नई योजनाओं के शुरू होने की उम्मीद है। सीएम जयराम ठाकुर ने अपने पहले बजट में 30 और दूसरे बजट में 18 नई योजनाएं शुरू की थीं
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment