देवता के पुजारी से पौने 12 किलो चरस पकड़ी
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू। रुचिका
उपमंडल बंजार के तहत पुलिस ने देवता के पुजारी से चरस की बड़ी खेप पकड़ी है। पुजारी के पास पौने 12 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। वर्ष 2020 में एक व्यक्ति से पकड़ी गई अब तक की यह सबसे बड़ी मात्रा है।
आरोपी बेवा राम, पुत्र रेवती राम निवासी वियोगी डाकघर देउठा तहसील बंजार कुल्लू के घर पर मंगलवार सुबह पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान यहां से पुलिस को यह खेप मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामला सामने आने के बाद बंजार में चर्चाओं का माहौल है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
कुल्लू। रुचिका
उपमंडल बंजार के तहत पुलिस ने देवता के पुजारी से चरस की बड़ी खेप पकड़ी है। पुजारी के पास पौने 12 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। वर्ष 2020 में एक व्यक्ति से पकड़ी गई अब तक की यह सबसे बड़ी मात्रा है।
आरोपी बेवा राम, पुत्र रेवती राम निवासी वियोगी डाकघर देउठा तहसील बंजार कुल्लू के घर पर मंगलवार सुबह पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान यहां से पुलिस को यह खेप मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामला सामने आने के बाद बंजार में चर्चाओं का माहौल है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment