कुल्लूः एक व्यक्ति से मिली 3 किलो से अधिक चरस, गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू। रुचिका
पुलिस ने एक व्यक्ति को 3 किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू पुलिस की एक टीम ने राउगी नाला के पास नाका लगा रखा था कि इस दौरान जब शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 3 किलो 125 ग्राम चरस बरामद की गई है।
पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है। उन्होंने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान कालूराम पुत्र गेहरू राम निवासी राउगी के रूप में हुई है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर कालूराम के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment