#Mandi:डेंटल कॉलेज की छात्रा के साथ ठगी मामले में युवती सहित दो गिरफ्तार
#हिमाचलक्राइमन्यूज़ ब्यूरो
#मंडी। अभय ठाकुर
ऑनलाइन ठगी के मामले लगातर बढ़ते जा रहे है, पढे-लिखे और बुद्धिजीवी भी लगातार ठगी का शिकार हो रहे हैं। हिमाचल डेंटल हॉस्टल की छात्रा ने बताया कि उसे किसी ऑनलाइन शॉपिंग के चलते कंपनी से पैसा रिफंड लेना था, जिसके चलते उसने गूगल सर्च पर कंपनी के कथित प्रतिनिधि से संपर्क किया।
प्रतिनिधि द्वारा उसे लिंक भेजा गया। छात्रा ने भेजे गए लिंक पर जैसे ही खाते की डिटेल व्यक्ति को भेजी तो उसी समय खाते से 12,100 रूपये की राशि ट्रांसफर हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की इसके बाद अब एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान अफसार अंसारी (21) पुत्र स्नायुला अंसारी निवासी झारखंड समां प्रवीण (19) पुत्री रमजान निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई है। डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि युवती से ऑनलाइन ठगी मामले में एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
#HimachalNews #Mandi #fraud
Comments
Post a Comment