Posts

Hamirpur:जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से पात्र लाभार्थी को दिया श्रवण यंत्र

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ हमीरपुर। ब्यूरो जिला रेडक्रास सोसायटी, हमीरपुर की ओर से आज एक पात्र लाभार्थी को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। जिला रेडक्रास सोसायटी की अध्यक्ष एवं उपायुक्त देबाश्वेता बानिक ने बड़सर तहसील की ग्यारह ग्रां पंचायत के मसलाणा कलां निवासी मंगत राम पुत्र नानक चंद को सोसायटी की ओर से श्रवण यंत्र (हियरिंग मशीन) प्रदान किया। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रास सोसायटी जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सहायता के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहती है। उपायुक्त ने बताया कि सोसायाटी की ओर से तीन व्हील चेयर, एक वॉकर सहित गत दो वर्षों में एक लाख 93 हजार 440 रुपए की सहायता राशि पात्र लोगों को आवंटित की गई है। मानव कल्याण की दिशा में सोसायटी भविष्य में भी सेवाभाव से कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant Home 🏠   फेसबुक पेज को लाइक करें 👇👇👇👇   Facebook इंस्टाग्राम में फॉलो करें 👇👇👇👇 Ins...

हमीरपुर: युवक कि गुंडागर्दी, IPH विभाग के JE और SDO का फोड़ा सिर

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ हमीरपुर। क्राइम डेस्क हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बजूरी स्थित आईपीएच विभाग के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट  में रास्ता निर्माण के लिए पहुंची आईपीएच विभाग की टीम पर स्थानीय युवक ने हमला बोल दिया. हमले में एसडीओ के सिर पर गहरी चोटें आई तो साथ में जेई भी घायल है. रास्ता निर्माण के लिए गई टीम के एसडीओ सुखदेव सिंह और जेई रमन शर्मा के साथ नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज मिन्हास और वार्ड नं दो पार्षद राजकुमार भी मौके पर ठेकेदार के साथ गए थे. जमीन को लेकर युवक पवन कुमार ने बहसबाजी की और हमला कर दिया. एसडीओ और जेई ने मारपीट मामले की सूचना स्थानीय पुलिस थाना के साथ आईपीएच के आला अधिकारियों को भी दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों का मेडिकल करवाया जा रहा है. क्या बोले अधिकारी एसडीओ सुखदेव ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट के पास रास्ते का काम शुरू करने गए थे. वहां पर स्थानीय युवक पवन कुमार ने रास्ते पर मलकीयत भूमि का दावा किया. उसे समझाया गया कि एक माह पहले विभाग ने निशानदेही ली है, लेकिन, युवक नहीं माना और मारपीट करने लगा. उन्होंने बताया कि युवक ने डंडे से मारपीट की ...

अंतरजातीय विवाह पर हिमाचल हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, इंटरकास्ट मैरिज के विरोध को बताया आध्यात्मिक और धार्मिक अज्ञानता

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। लीगल संवाददाता   अंतरजातीय विवाह (Inter Caste Marriage) को लेकर हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. एक अंतरजातीय विवाह के मामाले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुये कहा कि आध्यात्मिक और धार्मिक अज्ञानता के चलते कुछ लोग इंटर कास्ट मैरिज का विरोध करते हैं, जबकि शादी करने का फैसला केवल दो बालिग लोगों का निजी निर्णय होता है. हिमाचल हाईकोर्ट ने कहा अपने आदेश में श्रीमदभागवद गीता और वेद से लेकर भारतीय इतिहास में हुए अंतरजातीय विवाह और संविधान में दिए गए अधिकारों को जिक्र किया है. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राकेश चौहान ने जानकारी दी कि इस संबंध में हैबियस कॉर्पस पिटिशन दायर की गई थी. उच्च न्यायलय ने जातिगत भेदभाव के चलते अपने ही परिजनों द्वारा लड़की को बंधक बनाए जाने के आरोपों को लेकर दायर याचिका पर फैसला सुनाते हुए लड़की की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने और दोनों को जरूरी सुरक्षा देने का आदेश दिया. अधिवक्ता ने बताया कि याचिकाकर्ता युवक का आरोप था कि वह जिस लड़की के साथ विवाह करना चाहता है, उसे उसके परिवारवालों ...

महिला कि मौत वैक्सीन से हुई या नही इसका पता रिपोर्ट आने के बाद लगेगा:जनक राज

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। सोमवार को पांच डॉक्टरों की टीम ने दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक महिला की पैथोलॉजिकल ऑटोप्सी (पोस्टमार्टम) किया है। इसकी रिपोर्ट आने में 2 से 3 हफ्ते का वक्त लगेगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।  महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, वैक्सीन लगने के 23 दिन बाद मौत के मामले में आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज ने सोमवार को मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण गुलियन बैरी सिंड्रोम (नसों की गंभीर बीमारी) सामने आया है। महिला को 29 जनवरी को वैक्सीन लगाई गई थी। 5 फरवरी को महिला की तबीयत खराब हुई, जिसके बाद वह उपचाराधीन थीं। महिला को आईजीएमसी लाने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था, क्योंकि उन्हें गुलियन बैरी सिंड्रोम के कारण सांस लेने में तकलीफ थी। उनके शरीर के विभिन्न अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। यह एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है। इससे बाजू और टांगों में पैरालिसिस हो जाता है। इसके बढ़ने से सांस की मसल भी प्रभावित होती हैं। इसे पॉली न्यूरोपैथी भी कहा जाता है। प्रतिवर्ष इसके 10 से 12 ...

विभाग के आदेशानुसार महिला प्रधान के पति नही कर सकेंगे प्रधान कार्य में हस्तक्षेप

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  शिमला। नेटवर्क  नगर निकाय और पंचायत चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में इस बार अधिक संख्या में महिला प्रधान, पंच आदि चुनकर आई हैं। महिलाएं सशक्त हों, इसलिए सरकार ने उन्हें पंचायती राज चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण दिया है। हालांकि अक्सर देखा जाता है कि कई बार निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के पति व अन्य रिश्तेदार पुरुष पंचायत कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं। इसकी कई बार विभाग को शिकायतें मिलती हैं। इसलिए इस बार पंचायती राज विभाग सख्त हो गया है। अब महिला प्रधान के साथ उनके पति या पुरुष रिश्तेदार बैठकों में शामिल नहीं होंगे, और पंचायती राज कार्यों में कोई हस्तक्षेप करेंगे। पंचायती राज विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। विभागीय आदेश में स्पष्ट कहा है कि महिला को दिए अधिकारों को छीनने वालों के खिलाफ पंचायती राज एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। निर्वाचित महिला प्रतिनिधि के पति और रिश्तेदार पुरुष को पंचायत की बैठकों और अन्य कार्यों में शामिल नहीं किए जाएंगे। इसका उद्देश्य सिर्फ यह है कि महिला प्रतिनिधि स्वयं अपने अधिकार का इस्तेमाल करें। अगर कहीं पर महिला प्रधान और पंच क...

सिरमौर: ₹2000 नकली नोटों सहित 3 गिरफ्तार

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ सिरमौर। क्राइम डेस्क शहर में हाल ही में सामने आए 2000 रुपए के नकली नोट मामले में पुलिस ने कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ एक अन्य आरोपी भी शामिल था लेकिन वह नाबालिग बताया जा रहा है। आरोपी की आयु 18 वर्ष पूरी होने में करीब 2 महीने की कमी बताई जा रही है, जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। कॉस्मैटिक्स की दुकान में थमाया था 2000 रुपए का नोट गौरतलब है कि शहर में मुख्य बाजार में एक कॉस्मैटिक्स की दुकान में आरोपियों ने कुछ सामान खरीदा था, जिसके बाद उन्होंने दुकानदार को 2000 रुपए का नोट थमाया था। जब दुकानदार को नोट नकली लगा तो उसने दूसरा नोट देने को कहा, जिसके बाद आरोपियों द्वारा दिए गए अन्य नोट भी नकली निकले। शक होने पर दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया था। पुलिस ने एक आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अब उत्तराखंड के सहसपुर से 2 आरोपियों अनुराग व सोहेल को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक आरोपी अभी नाबालिग है। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों की आयु भी 25 साल से कम है। जितना खर्च उतनी ही छापते थे कर...