Hamirpur:जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से पात्र लाभार्थी को दिया श्रवण यंत्र
हिमाचल क्राइम न्यूज़
हमीरपुर। ब्यूरो
जिला रेडक्रास सोसायटी, हमीरपुर की ओर से आज एक पात्र लाभार्थी को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।
जिला रेडक्रास सोसायटी की अध्यक्ष एवं उपायुक्त देबाश्वेता बानिक ने बड़सर तहसील की ग्यारह ग्रां पंचायत के मसलाणा कलां निवासी मंगत राम पुत्र नानक चंद को सोसायटी की ओर से श्रवण यंत्र (हियरिंग मशीन) प्रदान किया। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रास सोसायटी जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सहायता के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहती है। उपायुक्त ने बताया कि सोसायाटी की ओर से तीन व्हील चेयर, एक वॉकर सहित गत दो वर्षों में एक लाख 93 हजार 440 रुपए की सहायता राशि पात्र लोगों को आवंटित की गई है। मानव कल्याण की दिशा में सोसायटी भविष्य में भी सेवाभाव से कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
Comments
Post a Comment