मंडी: पूर्व प्रधान से पुलिस ने बरामद की 14 किलो चरस
हिमाचल क्राइम न्यूज़
मंडी। क्राइम डेस्क
मंडी-कलखर मार्ग पर गलमा के पास जिला पुलिस ने एक पूर्व प्रधान को 14 किलो 154 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी गाड़ी में जाहू की ओर जा रहा था। गुप्त सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को चरस के साथ पकड़ा है। आरोपी की पहचान देवी सिंह उर्फ सूर्या निवासी गांव धमरेहड़ तहसील पधर के रूप में हुई है। गाड़ी में एक अन्य व्यक्ति भी था।
वह पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। आरोपी को पकड़ने के तुरंत बाद पुलिस ने एक टीम गठित की और आरोपी के धरमेहड़ स्थित घर में छापा मारा। पुलिस ने छह घंटा सर्च के बाद 1 लाख 3 हजार नकद, गहने, डिजिटल तराजू, जमीन, गाड़ी और जीवन बीमा के कागजात, खाली मोबाइल फोन के डिब्बे और कुछ सिम कार्ड बरामद किए हैं। पिछले दस सालों में अब तक मंडी जिला पुलिस की ओर से पकड़ी यह सबसे बड़ी खेप है।
उधर, एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आरोपी की सारी संपत्ति की जांच की जाएगी। यदि संपत्ति गलत तरीके से अर्जित की गई होगी तो उसे भी मामले के साथ जोड़ा जाएगा। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।
Comments
Post a Comment