मार्च में भरतीय आर्मी कि होगी भर्ती, युवाओं के लिए एक खास मौका
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के युवाओं के पास भारतीय सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका है। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर की ओर से जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती शिमला निदेशक कर्नल निदेशक तनवीर सिंह मान ने मंगलवार को बताया कि खेल मैदान ऊना में 18 मार्च से 25 मार्च तक भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
यह भर्ती सैनिक फार्मा पदों के लिए होगी। उन्होंने बताया कि मापदंड एवं योग्यता के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला की ओर से जारी एक फरवरी की अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने युवाओं को दलाल, धोखेबाजों एवं नशीले पदार्थों के सेवन करने से बचने की सलाह दी।
Comments
Post a Comment