एक जीप से 30 पेटियां अवैध शराब कि पकड़ीं गई
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ऊना। क्राइम डेस्क
डुमखर में पुलिस ने नाके के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी से देसी शराब की 30 पेटियां पकड़ीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने डुमखर में नाका लगाया हुआ था तो एक स्कॉर्पियो बंगाणा की तरफ से आई। जब पुलिस कर्मी ने नाके पर गाड़ी चालक को चैकिंग के लिए रूकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी को भगा ले गया। पुलिस ने गाड़ी का पीछा करके उसे थोड़ी दूर पकड़ लिया और जब गाड़ी की चैकिंग की तो उसमें देसी शराब की 30 पेटियां मिली।
इस मामले में पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक अर्जुन कुमार निवासी बीजापुर-कुठियाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उक्त शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है। एसपी अर्जित सेन के मुताबिक उक्त मामले मे बंगाणा पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले मे अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Comments
Post a Comment