Mandi News: नहीं रहे मंडी रियासत के राजा 90 वर्षीय अशोक पाल सेन, अंतिम संस्कार आज

 हिमाचल क्राइम न्यूज़

मंडी। अमित कुमार



हिमाचल प्रदेश के मंडी रियासत (Mandi Province) के राजा अशोक पाल सेन का मंगलवार को मंडी राजमहल परिसर में स्थित भवानी निवास पर निधन हो गया. वह 90 साल के थे. वह पिछले दो सालों से शारीरिक विषमताओं से जूझ रहे थे.


पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार (Cremations) बुधवार को ब्यास नदी किनारे पंचवक्तर मंदिर परिसर में होगा. वह अपने पीछे एक बेटा ओमेश्वर सिंह व बेटी सिद्धेश्वरी छोड़ गए हैं. अशोक पाल सेन कुल्लू के राजा व पूर्व सांसद महेश्वर सिंह के बहनोई थे. उनकी पत्नी किरण कुमारी का कई साल पहले ही निधन हो गया था. निधन के वक्त उनका बेटा ओमेश्वर दिल्ली में था जो देर शाम मंडी पहुंच गया.

1986 में राजा की गद्दी मिली
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बुधवार को सुबह 10 बजे उनकी अंतिम यात्रा भवानी निवास से चलेगी. अशोक पाल सेन को वर्ष जून 1986 में उस समय राजा की गद्दी मिली थी, जब उनके पिता मंडी के राजा जोगिंदर सेन का निधन हो गया था. हालांकि, अब सरकारी तौर पर राजाओं के शासन खत्म हो गए हैं, मगर राज परिवारों की अंदरूनी व्यवस्था को देखते हुए ओमेश्वर सिंह को तिथि तय करके अगला राजा घोषित किया जाएगा. राज परिवार के अनुसार मंडी जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है कि प्राचीन समय से चली आ रही परंपरा के अनुसार मंडी के राजा का निधन होने की सूरत में उनका अंतिम संस्कार ब्यास नदी किनारे पंचवक्तर मंदिर के साथ किया जाता है और इसी परंपरा का निवर्हन करते हुए अशोक पाल सेन का अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाना चाहिए.

आधा दिन बाजार रहेगा बंद
मंडी व्यापार मंडल ने अशोक पाल सेन के निधन पर शोक जताते हुए बुधवार को आधा दिन के लिए बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है. यह जानकारी व्यापार मंडल के प्रधान राजेश महेंदू्र व महासचिव प्रशांत बहल ने दी. इसके अलावा अंतिम संस्कार के मौके पर राज परिवारों से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हो सकती हैं.

क्या परेशानी थी
जानकारी के अनुसार, उनका जन्म मंडी रिसासत में राजा जोगिंदर सेन के घर 5 अगस्त 1931 को हुआ था। वह दो साल से टांगों में दिक्कत के चलते चल फिर नहीं पा रहे थे और व्हील चेयर पर ही रहते थे. उनकी बेटी सिद्धेश्वरी उनके साथ रहती थी. मंडी के लोगों ने अशोक पाल सेन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. स्थानीय निवासी आकाश शर्मा ने बताया कि राज परिवार का मंडी शहर के विकास में अहम योगदान है और इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

Advertisement

शिवरात्रि पर असर?
राजा अशोक पाल सेन के निधन से इस बार शिवरात्रि महोत्सव पर भी असर पड़ सकता है. क्योंकि प्राचीन परंपराओं के अनुसार जिला के प्रमुख देवी देवता सबसे पहले राज परिवार के पास ही अपनी हाजिरी भरते हैं और राजा ही सभी देवी देवताओं का स्वागत भी करता है. यही कारण है कि इस बार शिवरात्रि महोत्सव में कुछ असर पड़ सकता है.



Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant





  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी