तेल कीमतों में वृद्धि युवा कांग्रेस ने निकाली रैली
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। अमन खांगटा
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने आज कांग्रेस कार्यालय से पुराना बस स्टैंड तक पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर आक्रोश रैली निकाली और बस स्टैंड पर चक्का जाम किया।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने इस मौके पर कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें आम आदमी पर मंहगाई का बोझ डाल रही हैं। उन्होंने कहा कि 70 साल में पहली बार पेट्रोल की कीमतों का आंकड़ा 100 के पार हुआ है और डीजल भी 85 से 90 तक मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी उस समय पेट्रोल 62 और डीजल 50 के आस पास हुआ करता था और 2 से 4 महीनों में 1 रुपये की बढ़ोतरी होती थी तो भाजपा सड़कों पर हंगामा करने उतर जाती थी लेकिन आज रोज 50 से 80 पैसे की बढ़ोतरी तेल कंपनियों द्वारा की जा रही है जिसे केन्द्र की मोदी सरकार देश हित में बता रही है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमत कम होने के बावजूद केन्द्र सरकार आम लोगों को, जो पहले ही कोरोना के कारण बेरोजगारी और मंदी की मार झेल रहे हैं और मरने पर मजबूर करना चाहती है। उन्होंने कहा कि यदि बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम नहीं हुई तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
नेगी ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 916 रुपये तक पंहुच गए हैं और सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर जो सब्सिडी मिलती थी उसे चुपके से खत्म कर दिया है ताकि जनता को पता न लगे।
Comments
Post a Comment