विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए कार्य करें अधिकारीः अनुराग ठाकुर

हिमाचल क्राइम न्यूज़

हमीरपुर। संजीव (ब्यूरो)



केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले राज्य मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां हमीर भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्र सरकार की ओर से जिला में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।


श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार की नीतियों एवं कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने का अति महत्वपूर्ण कार्य विभागीय अधिकारियों के कंधों पर रहता है। ऐसे में सभी अधिकारी अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए इन योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में और बेहतर कार्य करें। वे नवोन्मेषी विचारों के साथ आगे आएं।


उन्होंने कहा कि कोविड को हराकर देश व प्रदेश को आगे बढ़ाने की दिशा में हमें क्षमता से बढ़कर कार्य करना पड़े, तो इसमें भी पीछे न रहें। नए भारत के निर्माण एवं आत्मनिर्भर हिमाचल के निर्माण में सभी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला साक्षरता में अव्वल रहा है और अब यहां ज्ञान आधारित आर्थिकी की संभावनाएं तलाशें। जिला के अधिकांश परिवार कैसे गरीबी रेखा से ऊपर लाए जाएं, इस दिशा में भी कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों का आह्वान किया वे फील्ड में जाकर वस्तु स्थिति का आकलन कर योजनाओं के त्वरित एवं बेहतर क्रियान्वयन में अपने बहुमूल्य सुझाव भी दें।


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में सबका साथ सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए सभी वर्गों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है। पूरे देश सहित हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भी केंद्र प्रायोजित योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को पांच लाख रुपए तक निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में इस वर्ष की तीसरी तिमाही तक इस योजना के अंतर्गत 65,077 पात्र व्यक्तियों को पंजीकृत किया जा चुका है। इनमें से 2,826 लाभार्थियों उपचार पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिला में वर्ष 2019-20 में 5,258 तथा वर्ष 2020-21 में अभी तक 2,171 गर्भवती महिलाओं को सुविधाएं प्रदान की गई हैं। जिला में विशेष पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत गत वर्ष दिसंबर माह तक छह वर्ष आयु तक के 22,532 बच्चों एवं 5,864 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को लाभान्वित किया गया। उन्होंने आग्रह किया कि हमीरपुर जिला को टीबी मुक्त, एड्स मुक्त तथा नशा मुक्त बनाने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाएं और आवश्यक कार्रवाई भी समय-समय पर करें।


हमीरपुर जिला में अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 16,619 लोगों को लाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आगामी वित्त वर्ष के अंत तक इन लाभार्थियों की संख्या 50 हजार तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसे प्राप्त करने में सभी बैंक पूरे उत्साह के साथ योजनाबद्ध ढंग से कार्य करें। प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना के अंतर्गत 32,695, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 88,202 और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 9,452 लाभार्थी जोड़े गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर को लाभान्वित करने के लिए प्रयास और तेज करने को कहा।   


दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत जिला में फेज-3 औऱ फेज-एक एलटी लाईन बिछाने, मिटरिंग उपकरणों को बदलने एवं रखरखाव इत्यादि तथा गरीबी रेखा से नीचे परिवारों को सर्विस कनेक्शन प्रदान करने के लिए लगभग पांच करोड़ 61 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है, जिनमें से अढ़ाई करोड़ रुपए विभिन्न मदों में व्यय किए गए हैं। 33/11 केवी सब स्टेशन जाहू का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शेष कार्य इसी वर्ष 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जिला में 1671 गांवों तक थ्री फेस बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है जिससे कम वोल्टेज की समस्या का समाधान हुआ है।


जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला मार्च, 2022 तक हर घर को नल से जल का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक लगभग 82 प्रतिशत घरों तक यह सुविधा प्रदान की जा चुकी है। योजना के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में 11 करोड़ 86 लाख रुपए जबकि वर्ष 2020-21 में प्रथम जनवरी तक लगभग 17 करोड़ 11 लाख रुपए व्यय किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी, 2021 तक जिला में एक लाख 12 हजार कुल परिवारों में से 92 हजार परिवारों को पेयजल कुनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं।


जिला में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 166 कार्यों का अनुमोदन किया गया जिनमें से 142 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों से आग्रह किया कि सांसद विकास निधि के अंतर्गत आवंटित कार्य इस वर्ष जून माह तक पूर्ण कर लें। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नगर परिषद हमीरपुर क्षेत्र में 98 पात्र लाभार्थियों में से 67 को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए हैं जिनमें से 40 घरों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया। इसी प्रकार सुजानपुर नगर परिषद में भी 65 घरों का निर्माण पूरा कर लिया गया है।


बैठक में कृषि, बागवानी, ग्रामीण विकास, सामाजिक कल्याण, उद्योग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सहित अन्य विभागों के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा भी की गई।


भोरंज से विधायक श्रीमती कमलेश कुमारी ने भी बैठक में अपने बहुमूल्य विचार रखे। जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी व उपाध्यक्ष नरेश कुमार, नगर परिद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार, पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष हरीश शर्मा सहित समिति के अन्य गैर सरकारी सदस्यों ने भी बैठक में भाग लिया।


कार्यवाहक उपायुक्त जितेंद्र सांजटा ने आश्वत किया कि बैठक में प्राप्त दिशा-निर्देशों की अक्षरशः एवं समयबद्ध अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।





Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant





  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी