HAS मेन्स परीक्षा का परिणाम घोषित
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला।
हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग ने एचएएस की मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। मुख्य लिखित परीक्षा देने वाले कुल 440 अभ्यर्थियों में से 50 अभ्यर्थी पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए चुने गए हैं। आयोग ने पर्सनैलिटी टेस्ट में भाग लेने वाले 50 अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं।
इन 50 अभ्यर्थियों के 3 मार्च से 10 मार्च के बीच लोक सेवा आयोग के शिमला कार्यालय में साक्षात्कार होंगे। आयोग की संयुक्त सचिव एकता कापटा ने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी को 1 मार्च तक पर्सनेलिटी टेस्ट का कॉल लेटर प्राप्त नहीं होता है तो वह आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि 50 अभ्यर्थियों के रोल नंबर की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
एचएएस की परीक्षा से 25 अभ्यर्थी बाहर
प्रदेश प्रशासनिक और अधीनस्थ सेवा की परीक्षा से 25 अभ्यर्थी बाहर हो गए हैं। राज्य लोकसेवा आयोग ने आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं करवाने पर इन अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया है। आयोग की वेबसाइट पर इन अभ्यर्थियों की सूची अपलोड कर दी गई है।
Comments
Post a Comment