बीबीएन: बुजुर्ग महिला के सिर पर रिवाल्वर रख दिया कोरी को अंजाम
हिमाचल क्राइम न्यूज़
बीबीएन। अमनदीप सैनी
बद्दी के हाऊसिंग बोर्ड फेस एक में एक व्यापारी के घर में रिवाल्वर की नोक पर बदमाश सोने के जेवर व नकदी ले भागे। शुक्रवार देर सायं हुई इस घटना से यहां पर रहने वाले व्यापारी सहमे हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शुक्रवार सायं 8 बजे 3 नकाबपोश हाऊसिंग बोर्ड के फेस एक के मकान नंबर 4 में घुसे। मकान में मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग महिला की कनपटी पर रिवालवर रख कर उसके पुश्तैनी गहने व नकदी लेकर फरार हो गए। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखने से पता चला है कि एक युवक सड़क में खड़ा था दूसरा दरवाजे पर और 3 लोग घर में घुसे थे। महिला ने बताया कि उसने चोरों को चाबी दे दी और कहा कि गहने व नकदी ले जाओ पर उसकी जान बख्श दो।
10 मिनट देरी से न आते तो कुछ भी कर सकते थे लुटेरे
महिला का बेटा राजेश अग्रवाल चंडीगढ़ गया हुआ था और घर में और कोई नहीं था। राजेश ने बताया कि वह और उसके बेटा 10 मिनट देरी से आए अन्यथा लुटेरे उनके साथ कुछ भी कर सकते थे। महिला ने चोरों को बताया कि उसका बेटा आने वाला है जिसके चलते वह जल्दी भाग गए। लुटेरे महिला के पुश्तैनी गहने व लाखों रुपए नकदी ले गए हैं।
दिन के समय भी आए थे लुटेरे
राजेश ने बताया कि लुटेरे दिन के समय भी आए थे। उनके पड़ोसी ने उन्हें बताया भी था कि उसके घर में दिन के समय भी 3 अजनबी लोग निकले थे लेकिन उस दौरान उसकी मां के पास पड़ोस की एक अन्य महिला आई हुई थी। शाम को जब घर पर कोई नहीं था तो यह दोबारा आए। यह सब पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। लूट की इस घटना के बाद व्यापारी सहमे हुए हैं और पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है। इस संबंध में व्यापारी स्थानीय पार्क में एकत्र हुए और निर्णय लिया कि घटना को लेकर वह मंगलवार को रैली निकालकर रोष प्रदर्शन करेंगे।
2018 में भी हो चुका है ऐसा मामला
बता दें कि वर्ष 2018 में भी ऐसा ही मामला हाऊसिंग बोर्ड के फेस 3 में पेश आया था जहां पर एक व्यापारी के घर में लुटेरे बुजुर्ग महिला की कनपटी पर बंदूक रख लाखों का सामान चोरी करके ले गए थे, जिसमें आज दिन तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है और न ही पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर पाई है, जिससे व्यापारी वर्ग के सभी लोगों में खासा रोष है और व्यापारियों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन इस पर जल्द कोई बड़ी कार्रवाई नहीं करता है तो आने वाले समय में सभी व्यापारी अपनी दुकानों की चाबियां एसपी को सौंपकर बद्दी छोड़कर जाने को विवश हो जाएंगे उधर, डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने 382 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया है। जल्द ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
Comments
Post a Comment