Posts

शिमला: कोरोना ने ली 8 माह के मासूम कि जान

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। अमन खांगटा हिमाचल में आठ माह के कोरोना पॉजिटिव बच्चे की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आईजीएमसी शिमला में आठ महीने के संक्रमित बच्चे की कोरोना से मौत हो गई है। बच्चे की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी। अस्पताल में बच्चे को देर रात इलाज के लिए लाया गया था, लेकिन प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि आईजीएमसी के कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने बताया कि बच्चे को साइटोमेगालो वायरस था। इससे उसे जन्म से कई डिफेक्ट थे। बच्चे का यात्रा इतिहास चंडीगढ़ का था, इसलिए कोविड टेस्ट करवाया गया, जो पॉजिटिव आया था। आईजीएमसी के डॉक्टरों के मुताबिक साइटोमेगालो वायरस के चलते उसे पीजीआई रेफर कर किया था, लेकिन किसी कारणवश परिजन उसे वापस ले आए। हो सकता है कि वह इस दौरान ही संक्रमण की चपेट में आया हो। शुक्रवार देर रात बच्चे की तबीयत बिगड़ी तो उसे दोबारा आईजीएमसी लाया गया। यहां बाल रोग विभाग के डॉक्टरों ने शिशु को आईसीयू में रखा, लेकिन कुछ घंटों में उसकी मौत हो गई।    Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब प...

कुल्लू :एक गैर-हिमाचली को कृषि प्रमाण पत्र देने पर पटवारी व तहसीलदार के खिलाफ चालान पेश

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ कुल्लू। लीगल डेस्क कुल्लू जिले में फर्जीवाडे़ का हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है। 1997 में जिला मुख्यालय में तैनात तहसीलदार और पटवारी ने अर्जी नवीस के साथ मिलकर एक बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम दिया। उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी एक व्यक्ति को हिमाचली कृषक प्रमाणपत्र दिलाने के लिए एक मृतक की वसीयत में गड़बड़ी कर उसे मृतक का धर्मपुत्र बता गया। राजस्व विभाग ने उसे अखाड़ा बाजार का बाशिंदा होने का प्रमाणपत्र जारी कर दिया। खास बात यह है कि मृतक का असली धर्मपुत्र पहले ही स्वर्ग सिधार गया था। तत्कालीन तहसीलदार और पटवारी ने गैर पंजीकृत वसीयत बनाई और धर्मपुत्र को हिमाचली साबित कर दिया। इसका फायदा उठाकर उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी व्यक्ति सोलन जिले में 22 बीघा जमीन लेने में कामयाब हो गया। 2009 में इस संबंध में विजिलेंस विभाग ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। जांच पूरी करने के बाद शनिवार को कुल्लू स्पेशल जज के कोर्ट में चालान पेश कर दिया। तहसीलदार और पटवारी के खिलाफ केस दर्ज करने और चालान पेश करने के लिए विजिलेंस ने सक्षम अथॉरिटी से अनुमति ली है। इस हाईप्रोफाइल फर्जीवाड़े क...

झूठी सम्पति कि सूचना देने के आरोप में नादौन विधायक के खिलाफ FIR दर्ज़

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ हमीरपुर। क्राइम डेस्क पिछले विधानसभा चुनाव के चलते विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा अपने शपथपत्र में अपनी संपत्ति की झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस थाना नादौन में FIR दर्ज़ की जा चुकी है। नादौन जुडिशल काम्प्लेक्स कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ( ACJM ) नादौन कनिका चावला के आदेश पर  प्रथम दृष्टया इसे संज्ञेय ( Cognizance ) अपराध का मामला बताया है जिसके  चलते नादौन थाना प्रभारी को कार्यवाही के आदेश जारी किए है।          नादौन क्षेत्र के गांव जड़ौत डाकघर सेरा निवासी बसंत सिंह पुत्र गंगा राम ने विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ अपने अधिवक्ता माध्यम से मामले में आईपीसी की धारा 177, 181, 182 एवं रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट ( RPA ) के अंतर्गत केस दर्ज करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। उच्च न्यायालय के निर्देेेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भी इस मामले की छानबीन कर चुके हैं। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@g...

जल शक्ति विभाग के पम्प ऑपरेटर को बंदी बनाकर ले भागे मोटर मशीने

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ हमीरपुर। क्राइम डेस्क   जल शक्ति विभाग-मंडल-हमीरपुर के अंतर्गत उपमंडल हमीरपुर के पंप हाउस चबुतरा में शुक्रवार रात करीब 12 बजे के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। ड्यूटी पर तैनात पंप ऑपरेटर अजय कुमार पुत्र रंजीत सिंह निवासी रीह को बुरी तरह घायल किया गया है। उसे बांध कर पीटा गया और पंप हाउस का सामान मोटर स्टाटर, तांबे की तार आदि को चुरा लिया गया है। इसकी सूचना तुरंत निकटवर्ती पुलिस थाने को दे दी गयी है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो अजय कुमार ने बताया कि वे तकरीबन  रात 9 बजे पंप हाउस ड्यूटी पर पहुंच गए थे तकरीबन 10 बजे के आस पास वो शौच के लिए दरवाजे से बाहर आये ही थे कि उनपर तीन चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला कर दिया गया और टेप से हाथ  मुह बाँध कर उन्हें अंदर ले गए और फिर चोरी को अंजाम दिया गया। तकरीबन एक घंटे बाद वो चोर चोरी का सामान लेकर निकल गए और साथ मे इनका मोबाइल फ़ोन भी ले गए। उसके बात जैसे तैसे अजय कुमार  गेट तक पहुंचे तो काफी देर बाद स्थानीय युवकों ने इन्हें देखा और उनके हाथ पाओं खोले व साथ लगते सेक्शन -चौकी पंप हाउस में तैनात कर्...

हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 300 से ज्यादा आए मामले

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। अमन खांगटा  राज्य शुक्रवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। सिरमौर के 52 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं प्रदेश में 320 और लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोलन जिले में 84, कांगड़ा में 59, हमीरपुर 62, ऊना 29, शिमला 25, सिरमौर 22, मंडी 10, बिलासपुर 20, कुल्लू पांच और चंबा में चार नए मामले आए हैं। हमीरपुर में वृंदावन से लौटे और तीर्थयात्री पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें बीते दिनों वृंदावन से दो बसों में 90 लोग लौट थे जिनमें से 11 पहले ही पॉजिटिव आ चुके हैं और अब कुछ और तीर्थयात्री संक्रमित पाए गए हैं।  उधर, प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना की जांच के लिए 7337 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 6118 की रिपोर्ट निगेटिव और 1079  सैंपलों की रिपोर्ट आनी है। इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 61967 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 2124 हो गए हैं। अब तक 58807 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और1017 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 116 , चंबा 13, हमीरपुर 209, कांगड़ा 400, किन्नौर सात, लाहौल...

890 ग्राम हफ़िम के साथ एक व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ किन्नौर। एसएम नेगी किन्नौर पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा जिला में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है तथा पुलिस को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को पकड़ने में सफलता भी मिल रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस की एसआईयू टीम ने जिला के जंगी में 890 ग्राम अफीम, रिब्बा में 95 हजार मिलीलीटर अंग्रेजी व 2 लाख 35 हजार मिलीलीटर देसी शराब बरामद की है। पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगी में एक व्यक्ति नशीले पदार्थों का अवैध धंधा करता है, जिस पर एसआईयू टीम ने शुक्रवार को एएसआई नरेन्द्र कुमार की अगुवाई में थाना मूरंग के अन्तर्गत जंगी में एक व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 890 ग्राम अफीम (कीमत लगभग 2.50 लाख रुपए) बरामद की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 18 के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है तथा शुक्रवार को  अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। वहीं दूसरे मामले में एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रिब्बा में एक व्यक्ति के घर छापेमारी की तो वहां पर 95 हज...