शिमला: कोरोना ने ली 8 माह के मासूम कि जान
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। अमन खांगटा हिमाचल में आठ माह के कोरोना पॉजिटिव बच्चे की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आईजीएमसी शिमला में आठ महीने के संक्रमित बच्चे की कोरोना से मौत हो गई है। बच्चे की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी। अस्पताल में बच्चे को देर रात इलाज के लिए लाया गया था, लेकिन प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि आईजीएमसी के कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने बताया कि बच्चे को साइटोमेगालो वायरस था। इससे उसे जन्म से कई डिफेक्ट थे। बच्चे का यात्रा इतिहास चंडीगढ़ का था, इसलिए कोविड टेस्ट करवाया गया, जो पॉजिटिव आया था। आईजीएमसी के डॉक्टरों के मुताबिक साइटोमेगालो वायरस के चलते उसे पीजीआई रेफर कर किया था, लेकिन किसी कारणवश परिजन उसे वापस ले आए। हो सकता है कि वह इस दौरान ही संक्रमण की चपेट में आया हो। शुक्रवार देर रात बच्चे की तबीयत बिगड़ी तो उसे दोबारा आईजीएमसी लाया गया। यहां बाल रोग विभाग के डॉक्टरों ने शिशु को आईसीयू में रखा, लेकिन कुछ घंटों में उसकी मौत हो गई। Note :- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब प...