हिमाचल क्राइम न्यूज़ सोलन। क्राइम डेस्क हिमाचल प्रदेश के सोलन के साधुपुल में दर्दनाक हादसा पेश आया है. कंडाघाट से चायल की ओर जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. तहसीलदार कंडाघाट भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे. वहीं, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने घटना पर दुख जताया है और पीड़ित के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. गंभीर रूप से घायल शख्स को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने शिमला आईजीएमसी अस्पताल प्रशासन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.वीडियोमृतकों की पहचान, बस चालक अनीश (27 वर्ष), गांव रुड़ा, तुंदल-कंडाघाट, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता (68 वर्ष), ग्राम सिरिंनगर कंडाघाट निवासी और कुनाल शर्मा (30 वर्ष), वाकनाघाट, सोलन के तौर पर हुई है. वहीं, घायल रामा शंकर (42 वर्ष), बिहार राज्य निवासी, संदीप (33 वर्ष) ग्राम थाना बडोह और रीना (19 वर्ष) ममलीग, सोलन निवासी के तौर पर हुई ...