सोलन: नदी में गिरी निजी बस, चालक समेत 4 लोगों की मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
सोलन। क्राइम डेस्क
घटना की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. तहसीलदार कंडाघाट भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे. वहीं, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने घटना पर दुख जताया है और पीड़ित के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. गंभीर रूप से घायल शख्स को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने शिमला आईजीएमसी अस्पताल प्रशासन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.वीडियोमृतकों की पहचान, बस चालक अनीश (27 वर्ष), गांव रुड़ा, तुंदल-कंडाघाट, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता (68 वर्ष), ग्राम सिरिंनगर कंडाघाट निवासी और कुनाल शर्मा (30 वर्ष), वाकनाघाट, सोलन के तौर पर हुई है. वहीं, घायल रामा शंकर (42 वर्ष), बिहार राज्य निवासी, संदीप (33 वर्ष) ग्राम थाना बडोह और रीना (19 वर्ष) ममलीग, सोलन निवासी के तौर पर हुई है.
नदी में गिरी निजी बसबता दें कि हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. तीन साल में राज्य में 3174 लोगों ने सड़क हादसों में जान गंवा दी है. बजट सेशन के दौरान ये जानकारी सामने आई है. दुर्घटनाएं रोकने के लिए सरकार ने पुलिस व परिवहन विभाग के माध्यम से जरूरी कदम उठाए हैं. प्रदेश में विगत तीन साल में 4079 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं. इसमें 74 ब्लैक, 1320 संवेदनशील और 2685 संभावित ब्लैक स्पॉट शामिल हैं.नदी में गिरी निजी बसहिमाचल प्रदेश में हर रोज औसतन तीन लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं. एक अनुमान के अनुसार हिमाचल में मार्च 2020 से जनवरी 2021 के बीच कोविड से हुई मौतों और सड़क हादसों में जान गंवाने वालों में आंकड़ों के लिहाज से कोई अधिक फर्क नहीं है. कुछ जिलों में कोविड से अधिक मौत सड़क हादसों में हुई है.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment