मंडी: पुलिस पर कोटला में हमला, 3 जवान घायल, 1 टांडा रेफर
हिमाचल क्राइम न्यूज़
मंडी। क्राइम डेस्क
प्रदेश के जिला जोगिंद्रनगर की लांगणा पंचायत के गांव कोटला में कोर्ट के आदेशों पर जमीन का निरीक्षण करने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें पुलिस के तीन जवान घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल सब इंस्पैक्टर हेम राज सैणी को टांडा रेफर कर दिया गया है। वहीं, बस्सी चौकी से हैड कंस्टेबल कमलेश कुमार और निर्मल पटयाल लांगणा के हैल्थ सैंटर पर उपचाराधीन हैं। सब इंस्पैक्टर हेम राज सैणी को जोगिंद्रनगर अस्पताल में उपचार के बाद टांडा के लिये रैफर कर दिया गया हैं। वहीं, जब अस्पताल में घायल का कुशलक्षेम पूछने स्थानीय एसडीएम विशाल शर्मा पहुंचे तो जानकारी मिली कि एक्स-रे करने वाला रेडियोलॉजिस्ट अपनी डयूटी पर नहीं जिस पर एसडीएम तलख हुए और कारण बताओं नोटिस निकालने को अस्पताल अधिकारियों को कहा है। वहीं, मौके पर डीएसपी लोकेन्द्र नेगी सहित मंडी से टीम पहुंची है और पुलिस ने चार लोगों को पूछताछ के लिए थाने में लाया है।
Comments
Post a Comment