बेटी से छेड़छाड़ व मारपीट के आरोपी पिता के आत्महत्या मामले में नया मोड़, पत्नी ने किया ये खुलासा
हिमाचल क्राइम न्यूज़
नादौन। क्राइम डेस्क
नादौन पुलिस थाना क्षेत्र के तहत बेटी से छेड़छाड़ और मारपीट का कथित आरोप लगने के बाद पिता के आत्महत्या करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। इस मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. इस मामले में मृतक व्यक्ति की पत्नी ने पंचायत प्रतिनिधियों, पुलिस कर्मियों और कॉलेज के लड़कों के खिलाफ एएसपी हमीरपुर विजय सकलानी को शिकायत सौंपी है।
इस सिलसिले में एएसपी ने अब डीएसपी हेडर्क्वाटर को जांच के आदेश दिए हैं. आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पत्नी पवना देवी का कहना है उसके पति मदन कुमार ने बेटी को महज डांटा था तो उनकी बेटी पंचायत के उप प्रधान और वार्ड पंच को लेकर रात के समय घर में आ गई।
एएसपी को दिए शिकायतपत्र में महिला ने कहा कि 10 मार्च की रात को जब पंचायत का उप प्रधान और वार्ड पंच बेटी के साथ घर पर पहुंचे तो उसके पति के साथ मारपीट की। यहां पर पिटाई करने के बाद यह लोग उसके पति मदन को थाना में ले गए और यहां पर बेटी से छेड़छाड़ और मारपीट के केस में उलझाने लगे। महिला का दावा है कि उसके पति के साथ थाना में इन लोगों ने मारपीट की।
मारपीट के चलते उसके पति मदन कुमार को चोटें आईं, लेकिन पुलिस ने उसका मेडिकल नहीं करवाया। महिला का कहना है कि अगले दिन ही उसका पति घर से गायब हो गया। 15 मार्च को पति के गुम होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। इसके बाद 17 मार्च को घर में सफाई के दौरान तकिये के नीचे में उन्हें सुसाइड नोट मिला। जिसमें उनके पति ने आत्महत्या करने की बात कही थी।
महिला पवना देवी ने कहा कि 18 मार्च को घर से करीब 300 मीटर दूर उनके पति मदन की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली थी। महिला का कहना है कि पति ने सुसाइड नोट में स्पष्ट लिखा है कि वह पंचायत उप प्रधान, वार्ड पंच और कॉलेज के लड़कों और जांच करने वाले पुलिस अधिकारी की वजह से आत्महत्या कर रहा है।
महिला ने इस मामले में एएसपी से जल्द निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। महिला का कहना है कि लड़कों के साथ रात को बाहर न जाने को लेकर उसके पति ने बेटी को डांटा था और उक्त लोगों ने उनकी बेटी को गुमराह कर झूठा केस दर्ज करवाया है। महिला का यह भी दावा है कि उनकी बेटी का इन लोगों ने अपहरण भी किया है। एएसपी हमीरपुर विजय सकलानी ने कहा कि इस मामले में आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पत्नी ने शिकायत सौंपी है. मामले में डीएसपी हेडर्क्वाटर को जांच के आदेश दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment