DC मंडी से शिकायत जा पहुंची CM हेल्पलाइन के पास…, और फिर चल पड़ा बुलडोजर

 हिमाचल क्राइम न्यूज़

मंडी। ब्यूरो


हिमाचल में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत पहुंचते ही तुरंत प्रभाव से कार्रवाई हुई और सरकारी भूमि पर बनाई जा रही अवैध दीवार को तोड़ दिया गया. मामला हिमाचल की सीएम सिटी मंडी के रविनगर वार्ड का है. यहां अम्बेडकर पार्क के पास बने शौचालय के पास कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था. अवैध निर्माण के चलते शौचालय तक को कवर कर दिया गया था और उसपर भी एक दीवार लगा दी गई थी.


वार्ड के ही दीपक कुमार उर्फ दीपू हिमाचली ने नगर निगम को 14 मार्च को नगर निगम को इसकी लिखित शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद दीपक ने डीसी मंडी के फेसबुक पेज पर मैसेज करके शिकायत की. वहां से दीपक की सारी जानकारी लेकर सीएम सेवा संकल्प पर यह शिकायत दर्ज करवा दी गई. शिकायत दर्ज होने के बाद जैसे ही नगर निगम पर उपर से कार्रवाई का दबाव पड़ा तो आज नगर निगम मंडी के कर्मचारियों ने मौके पर आकर अवैध दीवार को तोड़ने के साथ ही निर्माण कार्य भी रुकवा दिया है. रविनगर वार्ड की पार्षद नेहा कुमारी ने इसकी पुष्टि की है.

दीवार को तुड़वा दिया गया

उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने उपमहापौर विरेंद्र भट्ट के साथ मौके का दौरा किया था और आज दीवार को तुड़वा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सीएम सेवा सकंल्प के माध्यम से भी शिकायत प्राप्त हुई थी.


शिकायतकर्ता दीपक कुमार उर्फ दीपू हिमाचली ने अवैध निर्माण रोकने के लिए सरकार, जिला प्रशासन और नगर निगम का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि जिस खाली पड़ी भूमि पर लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं, वहां पर आए दिन कूड़े करकट का ढेर लगा रहता है. ऐसे में सरकार यहां पर या तो किसी सुंदर भवन का निर्माण करवाए या फिर यहां पर जिम आदि खोला जाए, ताकि वार्ड के लोगों को उसका लाभ मिल सके और अवैध निर्माण न होने दिया जा सके.

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए