हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। वेब डेस्क हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिरुध सिंह पर बड़े आरोप लगे हैं. उनके खिलाफ नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के मैनेजर अचल जिंदल ने मारपीट के आरोप लगाते हुए ढली थाने में शिकायत दी है. घटना शिमला ग्रामीण क्षेत्र के भट्टाकुफर इलाके की है, जहां पर फोरलेन निर्माण कार्य चल रहा है और सोमवार को यहां पर एक पांच मंजिला घर गिर गया था. फिलहाल, मामला दर्ज कर लिया गया है. मंत्री पर बड़ा आरोपः NHAI के मैनेजर का घड़े से सिर फोड़ा, कमरे में पीटा NHAI के शिमला में प्रोजेक्ट मैनेजर अचल जिंदल ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) शिमला ग्रामीण के कार्यालय में 11:30 बजे एक बैठक के लिए बुलाया गया था. उनके साथ साइट इंजीनियर योगेश भी उपस्थित थे. एसडीएम कार्यालय में उपस्थित न होने के कारण दोनों अधिकारियों को भट्टाकुफर बुलाया गया, जहां मंत्री अनिरुद्ध सिंह व अन्य स्थानीय लोग मौके पर पहले से मौजूद थे. जिंदल के अनुसार, मौके पर मंत्री को एक भवन गिरने की जानकारी दी जा रही थी, जो कि 29 जून की शाम को खाली करवा लिया गया था. उन्होंने मंत्री को ...