प्रदेश में उलझी महिलाओं को 1500 रुपए देने की प्रक्रिया, लाखों आवेदन पेंडिंग

हिमाचल क्राइम न्यूज
शिमला। शिल्पी रैक्टा 


प्रदेश में वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर जनता को 10 गारंटियां पूरा करने का भरोसा दिया था. इसी में 18 से 59 आयु वर्ग की सभी महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रुपए डाले जाने की गारंटी भी शामिल थी. कांग्रेस के इस वादे को प्रदेश की आधी महिला वोटर आबादी ने हाथों हाथ लेते हुए 68 में से 40 सीटें पार्टी की झोली में डाली, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार का आधा कार्यकाल बीतने पर भी अभी लाखों महिलाओं को 1500 रुपए मिलने का इंतजार है. खासकर सरकार की ओर से 1500 रुपए के लिए प्राप्त हुए आवेदनों की वेरिफिकेशन पंचायतों से किए जाने के फैसले ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना को और उलझा दिया है. पंचायतों में निर्धारित समय पर ही ग्राम सभा की बैठक होना या फिर कोरम पूरा न होने से 1500 रुपए के लिए प्राप्त हुए लाखों आवेदन पंचायतों में वेरिफिकेशन के लिए लटके पड़े हैं. जिससे महिलाओं को 1500 रुपए मिलने में और देरी हो रही है. पंचायतों को लाखों की संख्या में भेजे गए आवेदनों में से हजारों में ही आवेदन ग्राम सभा में वेरीफाई होने के बाद संबंधित उप मंडलों के तहत तहसील कल्याण अधिकारी के पास पहुंचे हैं.

पंचायतों में वेरिफिकेशन को भेजे गए इतने आवेदन
हिमाचल में 1500 रुपए के लिए तहसील कल्याण अधिकारी को प्राप्त हुए आवेदनों को वेरिफिकेशन के लिए पंचायतों को भेजा जा रहा है. प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के शुरू में ऐसी कोई शर्त नहीं जोड़ी गई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही सरकार ने 1500 रुपए के लिए प्राप्त हुए आवेदनों को पंचायतों से वेरिफिकेशन किए जाने का फैसला ले लिया. जिससे अब महिलाओं को 1500 रुपए मिलने में देरी हो रही है. प्रदेश भर में तहसील कल्याण अधिकारी के जरिए संबंधित पंचायतों को कुल 6,34,148 आवेदन भेजे गए थे. जिसमें तहसील कल्याण से अधिकारी को पंचायतों से वेरिफिकेशन के बाद 50,084 आवेदन प्राप्त हुए हैं. एम्पावरमेंट ऑफ एससी, ओबीसी, माइनॉरिटी एंड स्पेशली एबल्ड डिपार्मेंट के पास 20 जनवरी 2025 तक की ये रिपोर्ट उपलब्ध है.

जिलेभर में वेरिफिकेशन के लिए भेजे आवेदनों की संख्या
हिमाचल के सभी 12 जिलों में 1500 रुपए के लिए प्राप्त हुए आवेदनों को वेरिफिकेशन के लिए पंचायतों को भेजा रहा है. जिसमें बिलासपुर जिले में 40,017 आवेदनों को पंचायतों में वेरिफिकेशन के लिए भेजा गया है. इसी तरह से चंबा में 64,243, हमीरपुर में 35,847, कांगड़ा में 1,35,912, कुल्लू में 54,862, किन्नौर में 7,688, लाहौल-स्पीति में 141, मंडी में 1,21,597, शिमला में 51,525, सिरमौर में 64,038, सोलन में 50,998 व ऊना जिले में 7,280 आवेदन पंचायतों में वेरिफिकेशन को भेजे गए हैं. इन सभी जिलों में कुल 6,34,148 आवेदन पंचायतों में वेरिफिकेशन को भेजे गए हैं. जिसमें से पंचायतों से 50,084 आवेदन विभाग को वेरीफाई होने के बाद रिसीव हुए हैं.

दो जिलों में पंचायतों से एक भी आवेदन वेरीफाई नहीं
प्रदेश के सभी जिलों से पंचायतों को कुल 6,34,148 आवेदन वेरिफिकेशन को भेजे गए हैं. जिसमें पंचायतों से 50,084 आवेदन वेरीफाई हुए हैं. इसमें बिलासपुर जिले के तहत विभिन्न पंचायतों से 418 आवेदन वेरीफाई हुए हैं. इसी तरह से चंबा में 2442, हमीरपुर में 0, कांगड़ा में 4375, कुल्लू में 359, किन्नौर में 2326, लाहौल-स्पीति में 94, मंडी में 12830, शिमला में 9182, सिरमौर में 0, सोलन में 17,929 और ऊना जिले में 129 आवेदन पंचायतों से वेरीफाई हुए हैं.

प्रदेश में इतनी महिलाओं ने किया आवेदन
हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के लाभ लेने के लिए कुल 8,14,167 महिलाओं ने आवेदन किया है. इसमें बिलासपुर जिले में 47,140, चंबा में 64,735, हमीरपुर में 50,397, कांगड़ा में 1,72786, कुल्लू में 54,862, किन्नौर में 7,818, लाहौल-स्पीति में 1,353, मंडी में 1,21,597, शिमला में 84,987, सिरमौर में 76,464, सोलन में 51,349 और ऊना जिले में 80,679 आवेदन प्राप्त हुए हैं.


इतनी महिलाओं को मिले 1500 रुपए
हिमाचल में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 35,093 महिलाओं को 1500 रुपए दिए गए हैं. इसमें जिला बिलासपुर में 3254 महिलाओं को योजना का लाभ मिला है. इसी तरह से मंडी में 3187 महिलाओं खाते में 1500-1500 रुपए की राशि डाली गई है. सिरमौर जिले की 4128 महिलाओं को 1500 रुपए का सुख मिला है. कुल्लू जिले में 1451 महिलाओं खाते में 1500-1500 रुपए डाले गए हैं. वहीं, हमीरपुर जिले में 723 महिलाओं को योजना का लाभ मिला है. बंजार में 2238, शिमला जिले में 4807, डोडराकवार में 509, कुपवी में 2171, जिला किन्नौर में 309, जिला सोलन में 591, जिला कांगड़ा में 2233, जिला चंबा में 1353, पांगी में 1926, जिला लाहौल-स्पीति में 1171 और जिला ऊना में सबसे अधिक 7280 महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है.

इस स्थिति में बंद होगी पेंशन की सुविधा
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत राशि की स्वीकृति प्रदान करने के लिए जिलों के उपायुक्त, पांगी में आवासीय उपायुक्त, काजा और भरमौर में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी और डोडरा क्वार में एसडीएम सक्षम अधिकारी है. जिला कल्याण अधिकारी या तहसील कल्याण अधिकारी का दायित्व है कि वह सक्षम अधिकारी को स्वीकृति आदेश का प्रस्ताव प्रस्तुत करने से पहले सभी शर्तें सुनिश्चित कर लें. स्वीकृत ऑर्डर की प्रधान महालेखाकार और निदेशक अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण विभाग को भेजनी होगी. अगर किसी लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है या वह किसी कारणवश अपात्र हो जाती है तो इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि बंद करने की प्रक्रिया भी नियमों में बताई गई है. वहीं, किसी भी लाभार्थी के खिलाफ अपात्र होने की शिकायत मिलने पर एक महीने के अंदर तहसील कल्याण अधिकारी छानबीन कर सुख सम्मान निधि रोकने पर फैसला लेंगे. इसके अलावा अपात्र पाए जाने की स्थिति में महिलाओं के खाते में अब तक डाली गई राशि को सरकार द्वारा वापस लिया जाएगा.
Note:-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.


  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस