हिमाचल में कुछ खास असर नहीं दिखा पाया प्री मानसून सीज़न
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। डेस्क
हिमाचल में प्री मानसून सीजन खत्म हो गया है. प्रदेश में प्री मानसून इस बार किसानों और बागवानों पर अधिक मेहरबान नहीं रहा है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में मुताबिक इस साल 1 मार्च से 31 मई तक 175 मिलीमीटर बारिश हुई है. जो सामान्य से 27 फीसदी कम दर्ज की गई है. वहीं, प्री मानसून सीजन में इस अवधि के दौरान सामान्य बारिश का आंकड़ा 240.7 मिलीमीटर का है. प्रदेश में सात जिलों में ही प्री मानसून सीजन में सामान्य से अधिक बादल बरसे हैं. वहीं, अन्य 5 जिलों में बारिश का आंकड़ा सामान्य से कम रहा. प्रदेश में प्री मानसून सीजन में बिलासपुर में सामान्य से 16 फीसदी अधिक बारिश हुई है. वहीं, हमीरपुर में 19, मंडी में 1, शिमला में 8, सिरमौर में 73, सोलन में 42 और ऊना में सामान्य से 9 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है.
3 बार ही मेहरबान रहा प्री मानसून सीजन
हिमाचल में प्री मानसून सीजन के दौरान हुई बारिश के पिछले 16 साल के आंकड़े पर गौर करें तो इस अवधि में तीन बार ही मौसम मेहरबान रहा है. साल 2010 से 2025 की अवधि के दौरान साल 2015 में सबसे अधिक 317.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी. इस अवधि में बारिश का ये आंकड़ा सामान्य से 30.4 फीसदी ज्यादा था. इसके बाद साल 2020 में भी प्री मानसून सीजन में झमाझम बारिश हुई थी. इस अवधि में प्रदेश में 271.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी. जो सामान्य से 11.5 फीसदी अधिक दर्ज की गई थी. वहीं, प्रदेश में साल 2023 में भी प्री मानसून में अच्छी बारिश हुई थी. उस दौरान प्रदेश में 286.9 मिलीमीटर बारिश हुई थी. इस अवधि के दौरान बारिश का ये आंकड़ा सामान्य से 19 फीसदी अधिक रहा था. इसके अलावा साल 2010 से साल 2025 तक कभी भी सामान्य से अधिक बारिश नहीं हुई है.
प्री मानसून सीजन में किस जिले में कितनी बारिश ?
हिमाचल में 1 मार्च से 31 मई के प्री मानसून सीजन में 175 मिलीमीटर बारिश हुई हैं. इस दौरान बिलासपुर में 137.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है. चंबा में 194.6, हमीरपुर में 155.6, कांगड़ा में 166.5, किन्नौर में 134.5, कुल्लू में 247.5, लाहौल-स्पीति में 135.7, मंडी में 194.2, शिमला में 220.8, सिरमौर में 217.6, सोलन में 205.1 व ऊना में 111.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है. इस अवधि में बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना सात जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. वहीं प्री मानसून सीजन में चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू व लाहौल-स्पीति में बादल सामान्य से कम बरसे हैं.
मई 2023 में रिकॉर्ड बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल में पिछले 16 सालों में हुई बारिश के आंकड़े की बात करें तो मई महीने में केवल 3 बार ही सामान्य से अधिक बारिश हुई है. इसमें साल 2010, 2016 और 2023 में मई के महीने में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. इस दौरान वर्ष 2023 में मई महीने में सबसे अधिक रिकॉर्ड 116.8 मिलीमीटर बारिश हुई, जोकि सामान्य से 84 फीसदी अधिक थी. इसी तरह से वर्ष 2010 में प्रदेश में 78.9 मिलीमीटर बारिश हुई थी. जो सामान्य से 28 फीसदी अधिक रिकॉर्ड की गई थी. इसी तरह से वर्ष 2016 में भी 70.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी. यह बारिश भी सामान्य से 5 फीसदी अधिक रही. वहीं, इस साल यानी 2025 में मई महीने में 62.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. जो सामान्य से 1 फीसदी कम रिकॉर्ड की गई है.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.

Comments
Post a Comment