Posts

BCCI: ड्रीम 11 अब नहीं रहा भारतीय टीम का लीड प्रायोजक? एशिया कप से पहले सामने आई बड़ी जानकारी; जानें

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  शिमला।  न्यूज़ डेस्क  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम-11 (Dream11) के बीच हुआ 358 करोड़ रुपये का प्रमुख प्रायोजन करार समय से पहले ही खत्म हो गया है। यह करार 2023 में तीन साल की अवधि के लिए हुआ था, जिसके तहत टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम-11 का लोगो दिखाई देता था, लेकिन हाल ही में पारित 'ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025' के कारण कंपनी को अपने संचालन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उसने अनुबंध से बाहर निकलने का फैसला किया। इस क्लॉज ने ड्रीम-11 को जुर्माने से बचाया? दिलचस्प बात यह है कि बीसीसीआई इस अचानक हुई समाप्ति पर ड्रीम-11 को कोई आर्थिक दंड नहीं दे सकता। इसकी वजह अनुबंध का एक विशेष क्लॉज है। इस क्लॉज के मुताबिक, यदि सरकार का कोई कानून किसी कंपनी के मुख्य कारोबार को प्रभावित करता है तो वह कंपनी अनुबंध से बिना किसी पेनल्टी के बाहर निकल सकती है। चूंकि ड्रीम-11 की आमदनी का बड़ा हिस्सा फैंटेसी स्पोर्ट्स से आता है और अब यह व्यवसाय प्रतिबंधित श्रेणी में आ चुका है, इसलिए कंपनी कानूनी रूप से सुरक्षित है। बीसीसीआई असमंजस की स्थिति...

General Upendra Dwivedi: भारतीय थल सेना प्रमुख का अल्जीरिया दौरा, द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मिलेगा नया आयाम

General Upendra Dwivedi: भारतीय थल सेना प्रमुख का अल्जीरिया दौरा, द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मिलेगा नया आयाम, Indian Army Chief General Upendra Dwivedi visit to Algeria Defence Cooperation Update News In Hindi from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/LecOa9w

भारी बारिश के कहर से फिर बंद हुआ मनाली-चंडीगढ़ NH

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ मनाली।  नितिन चौहान  प्रदेश में बारिश का दौर अभी भी जारी है. प्रदेश में अभी तक भारी बारिश के चलते करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हो चुका है. प्रदेश में कई सड़कें, पुल और नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. मंडी जिले में भी बीती रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे एक बार फिर यातायात के लिए बंद हो गया है. हाईवे पर फंसी सैकड़ों गाड़ियां मंडी जिले में पंडोह से लेकर औट तक विभिन्न जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाओं के कारण हाईवे पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. औट से कुल्लू की तरफ और पंडोह से मंडी की तरफ के लिए सैकड़ों गाड़ियां और यात्री हाईवे पर फंसकर रह गए हैं. हालांकि एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मौके पर तैनात हैं. हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी हाईवे बहाली के कार्य में अभी समय लग सकता है. वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण राहत कार्यों में दिक्कतें पेश आ रही हैं. अगर मौसम साफ रहता है तो दोपहर या फिर शाम तक हाईवे को बहाल किया जा सकता है. वैकल्पिक मार्ग भी पड़ा है बंद वहीं, अगर...

Rashifal 24 August: कर्क, सिंह और धनु राशि वालों की सुख-सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी, पढ़ें दैनिक राशिफल

24 August Ka Rashifal: आचार्य मानस शर्मा से जानिए चंद्र राशि पर आधारित मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए 24 अगस्त 2025 का राशिफल। from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/L1MVTg4

झूठी गारंटी वाले बोल रहे वोट चोरी पर, पूर्व सीएम ने कसा तंज

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़  शिमला।  शिल्पी रैक्टा  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के इतिहास में वोट चोरी और जनादेश हथियाने की दोषी कांग्रेस है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार झूठी गारंटियों के द्वारा हिमाचल में वोट की चोरी की है और यहां की सत्ता हथियाई है। कांग्रेस सरकार को प्रदेश के लोगों के साथ किए गए इस छल के लिए माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी के सामने कांग्रेस की असलियत सामने आ गई। कांग्रेस नेताओं द्वारा जमकर शक्ति प्रदर्शन किया गया। मंत्री महोदय को चाहिए कि इस शक्ति प्रदर्शन को देखें और स्वयं गिन लें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस कितने धड़ों में बटी हुई है और कांग्रेस कर क्या रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि झूठी गारंटियां देकर सत्ता हथियाना, झूठी वादे करके लोगों का वोट ले लेना और सरकार बनने के बाद अपनी गारंटियों से साफ मुकर जाना वोटो की चोरी होती है और कांग्रेस इसमें ’मास्टर’ है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वोट चोरी का ज्वलंत उदाहरण है, जहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने खुलेआम आकर द...

हिमाचल सरकारी नौकरी का सूखा होगा खत्म, पटवारी कि 853 पदों पर होगी भर्ती

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला।  ब्यूरो   हिमाचल में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. प्रदेश में आने वाले दिनों में पंचायतीराज विभाग में सैकड़ों युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर मिलने जा रहा है. ये जानकारी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने विधानसभा मानसून सेशन में विधायक सुधीर शर्मा की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में दी. सुधीर शर्मा ने पूछा था कि सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट अभिभाषण में पंचायत सचिव के रिक्त 853 पदों को सीधी भर्ती से भरने सम्बन्धी घोषणा की गई है. इन पदों को भरने सम्बन्धी मामला वर्तमान में प्रक्रियाधीन है. मैं मंत्री से जानना चाहता हूं कि यह प्रक्रिया कब तक पूरी कर ली जाएगी? दूसरा, प्रदेश में अभी पंचायत सचिवों के कितने पद रिक्त पड़े हैं? जो यह भर्ती की जाएगी क्या यह पंचायती राज के अधीन होंगे या इनका जिला परिषद काडर होगा? क्योंकि जिला परिषद काडर के सचिव भी अभी स्टेट काडर की मांग कर रहे हैं और उनको पदोन्नति का लाभ भी नहीं मिल रहा है. आरएंडपी रूल्ज़ में हो रहा बदलाव पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सुधीर शर्मा के पूछे गए स...

आज का शब्द: विशृंखल और हरिवंशराय बच्चन की कविता- आ, सोने से पहले गा लें !

Image
हिंदी हैं हम' शब्द शृंखला में आज का शब्द है- विशृंखल, जिसका अर्थ है- जिसमें शृंखला न हो या न रह गई हो, बिखरा हुआ। प्रस्तुत है हरिवंशराय बच्चन की कविता- आ, सोने से पहले गा लें ! आ, सोने से पहले गा लें ! जग में प्रात पुनः आएगा, सोया जाग नहीं पाएगा, आँख मूँद लेने से पहले, आ, जो कुछ कहना कह डालें ! आ, सोने से पहले गा लें ! दिन में पथ पर था उजियाला, फैली थी किरणों की माला अब अँधियाला देश मिला है, आ, रागों का दीप जला लें ! आ, सोने से पहले गा लें ! काल-प्रहारों से उच्छृंखल, जीवन की लड़ियाँ विशृंखल, इन्हें जोड़ने को, आ, अपने गीतों की हम गाँठ लगा लें ! आ, सोने से पहले गा लें ! Note :-   हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012. Home 🏠   फेसबुक पेज को लाइक करें 👇👇👇👇   Facebook इंस्टाग्राम में फॉलो करें 👇👇👇👇 Instagram यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇👇👇👇 You Tube ट्विटर में फॉलो करें 👇👇👇👇...

अब घर बैठे मिलेगी जमाबंदी, पटवारी के होंगे डिजिटल साइन; जानें मंत्रिमंडल के सभी फैसले

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला।  ब्यूरो हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन मिलने वाली जमाबंदी में अब पटवारी के डिजिटल साइन होंगे। शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में जमाबंदी सेवा को पूरी तरह से ऑनलाइन करने का फैसला लिया गया। जमाबंदी को ऑनलाइन निकालने के बाद उसे अपडेट करने के लिए पटवारी के हस्ताक्षर और मुहर लगवानी पड़ती है। नई व्यवस्था में अब ई-डिस्टि्रक्ट पोर्टल पर आवेदन करने के बाद पटवारी इसी पोर्टल पर इसे अपडेट कर डिजिटल हस्ताक्षर करेगा। इससे पटवारखाने के चक्कर काटने से निजात मिलेगी। इसके लिए आवेदन के साथ 50 रुपये शुल्क रखा गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक विधानसभा परिसर में हुई। बैठक में एसएमसी शिक्षकों को नियमित करने के मामले में भी चर्चा हुई। मानसून सत्र में कैग रिपोर्ट रखी जाएगी। रिपोर्ट को सदन में रखे जाने पर भी मंत्रणा की गई। कैबिनेट के इस निर्णय के लागू होने के बाद अब कई तरह की सेवाओं के बीच जल्द ही जमाबंदी की सुविधा भी पूरी तरह से ऑनलाइन मिलेगी। अभी जमाबंदी ऑनलाइन निकलती है, लेकिन पटवारी के पास जाकर इसे अपडेट करने के लिए लाल...

प्रदेश में भी अब थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला आया सामने

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ बीबीएन।  अमित सैनी औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में साई रोड स्थित एक चिकन कार्नर से जुड़ा एक घृणित मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ढाबे पर काम कर रहा युवक पहले रोटी पर थूकता है और फिर उसे तंदूर में सेंकता है। यह वीडियो सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और बद्दी ही नहीं, पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। श्रीराम सेना के संयोजक राजेश जिंदल ने इस संबंध में थाना बद्दी में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी कि उक्त ढाबे पर न केवल मिलावटी खाना परोसा जाता है बल्कि घिनौने तरीके से उसे तैयार किया जाता है। शिकायत और वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद थाना बद्दी पुलिस ने ढाबा मालिक और संबंधित कर्मचारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 271 व 272 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कर्मचारी मोहम्मद निजाम को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि वायरल वीडियो की तस्दीक के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। ढाबा मालिक और कर्मचारी से पूछताछ जारी है और पूरे मामले की गहन जांच चल रही है। ऐसे कृत्य किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाए...