झूठी गारंटी वाले बोल रहे वोट चोरी पर, पूर्व सीएम ने कसा तंज
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। शिल्पी रैक्टा
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के इतिहास में वोट चोरी और जनादेश हथियाने की दोषी कांग्रेस है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार झूठी गारंटियों के द्वारा हिमाचल में वोट की चोरी की है और यहां की सत्ता हथियाई है। कांग्रेस सरकार को प्रदेश के लोगों के साथ किए गए इस छल के लिए माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी के सामने कांग्रेस की असलियत सामने आ गई।
कांग्रेस नेताओं द्वारा जमकर शक्ति प्रदर्शन किया गया। मंत्री महोदय को चाहिए कि इस शक्ति प्रदर्शन को देखें और स्वयं गिन लें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस कितने धड़ों में बटी हुई है और कांग्रेस कर क्या रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि झूठी गारंटियां देकर सत्ता हथियाना, झूठी वादे करके लोगों का वोट ले लेना और सरकार बनने के बाद अपनी गारंटियों से साफ मुकर जाना वोटो की चोरी होती है और कांग्रेस इसमें ’मास्टर’ है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वोट चोरी का ज्वलंत उदाहरण है, जहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने खुलेआम आकर दस गारंटियां दीं।

Comments
Post a Comment